सीहोर। बुधवार को ब्राह्मण समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने गत दिनों बीएलओ ओमप्रकाश शर्मा के साथ हुई मारपीट की घटना की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी मयंक अवस्थी को ज्ञापन सौंपकर इस घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार गत दिनों नगर पालिका में कार्यरत ओमप्रकाश शर्मा जब बीएलओ का कार्य कर रहे थे, शासकीय कार्य के दौरान आरोपियों के द्वारा जो मारपीट की घटना की गई है। इस घटना के कारण सर्व ब्राह्मण समाज बुधवार को घटना का विरोध किया, साथ ही आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी करने की मांग की है। ज्ञापन देने के दौरान पंडित रमाकांत समाधिया, अनिल शर्मा, केके मिश्रा, दीपक शर्मा, बृजेश पाराशर, नरेन्द्र शर्मा, मनोहर शर्मा, सुनील शर्मा, अतुल शर्मा, कल्ली शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, टिन्नी तिवारी, राकेश शर्मा, राकेश पाठक, भागीरथ शर्मा, नवनीत उपाध्याय, अभिषेक भार्ग, नरेन्द्र उपाध्याय, कपिल रजोरिया, नितिन उपाध्याय, राकेश शर्मा, संजय पाठक, पंकज शर्मा, सोनू पाठक, दीपक पाठक, लोकेश्वरी तिवारी आदि शामिल थे।