देवउठनी एकादशी 23 नवंबर को, स्थानीय अवकाश घोषित
सीहोर। देवउठनी एकादशी 23 नवम्बर 2023 को कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। पूर्व में दुर्गा नवमीं 23 अक्टूबर का घोषित स्थानीय अवकाश निर्वाचन प्रक्रिया होने के कारण निरस्त किया गया था। 23 नवंबर का घोषित अवकाश जिले में स्थित समस्त शासकीय कार्यालयों एवं संस्थाओं के लिए लोकल अवकाश घोषित रहेगा।
बाल विवाह रोकथाम के लिए दलों का गठन-
देवउठनी ग्यारस के अवसर पर विवाह मुहूर्त सर्वाधिक होते हैं। इस अवसर पर सामूहिक विवाहों का आयोजन भी सर्वाधिक होते हैं। इस दौरान बाल विवाह होने की प्रबल संभावना होती हैं। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बाल विवाह की सूचना के लिए जिला एवं तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया हैं। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम पर संबंधित प्रभारी अपने दल के साथ पूरे समय अपने कार्यक्षेत्र पर उपस्थित रहकर जैसे ही बाल विवाह की सूचना मिलने पर आवश्यक कार्यवाही करेंगे। दल प्रभारी अपने स्तर से भी अपने क्षेत्र अंतर्गत अन्य स्टाफ को इस कार्य के लिए निर्देशित कर सकेंगे। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का दूरभाष नं. 07562-221666 पर प्राप्त सूचनाएं संबंधित परियोजना अधिकारी को देंगे। देवउठनी ग्यारस के अवसर पर विशेष रूप से विवाह पर निगरानी रखते हुए पुरे वर्ष अभियान अंतर्गत बाल विवाह रोकथाम के लिए दलों का गठन किया जाता है। इस संबंध में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने आदेश जारी कर जिला स्तरीय कंट्रोल रूम वन स्टॉप सेंटर जिला उद्योग केन्द्र के पीछे बनाया गया है, जिसका दूरभाष नं. 07562-221666 पर सूचनाएं दी जा सकती है। इसके प्रभारी अधिकारी गोतमी गोलाई यहायक संचालक का मो. 7389830976 है और सहा प्रभारी सुरेश पांचाल, बसरत सुल्तान को बनाया गया है।