Newsआष्टाइछावरजावरधर्मनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

कुबरेश्वर धाम पहुंचे डीआईजी चंदेल, रुद्राक्ष महोत्सव की तैयारियों को लिया जायजा

 यातायात, पार्किंग और भीड़ प्रबंधन पर विशेष फोकस, मंडी थाने का भी किया निरीक्षण

सीहोर। आगामी 14 फरवरी से 20 फरवरी तक कुबरेश्वर धाम में होने वाले रुद्राक्ष महोत्सव को देखते हुए गुरुवार को उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) देहात रेंज राजेश चंदेल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक ली।
आयोजन को लेकर डीआईजी चंदेल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक ली एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला और अन्य अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। महोत्सव के दौरान भीड़ को सुव्यवस्थित रखने के लिए अनेक बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया गया। जिनमें यातायात प्रबंधन, पार्किंग स्थल का चयन और रोड डायवर्सन प्लान। रेल, बसों और ऑटो से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था। एलईडी, भीड़ प्रबंधन, पानी, फायर सेफ्टी, बिजली, पब्लिक अनाउंसमेंट की उपलब्धता। कुबरेश्वर धाम में श्रद्धालुओं के प्रवेश एवं निकासी के लिए सहज और सुगम प्लान।

कुबेरेश्वर धाम का भ्रमण
चर्चा के बाद डीआईजी श्री राजेश चंदेल ने अधिकारियों और मंदिर समिति के सदस्यों के साथ कुबरेश्वर धाम का भ्रमण किया। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम, पार्किंग स्थल, कथा स्थल, अस्पताल और भोजनशाला जैसे महत्वपूर्ण स्थानों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मंडी थाने का निरीक्षण
रुद्राक्ष महोत्सव की तैयारियों के निरीक्षण के बाद श्री चंदेल ने थाना मंडी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने थाने में लंबित विभिन्न कार्यों और पुलिसिंग सिस्टम की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आईसीजेएस, ई-साक्ष्य, ई-रक्षक, मेडलीपआर जैसे पोर्टलों की स्थिति जांची। डीआईजी ने विशेष रूप से अपराधों में फरार अपराधियों, अपहरण के लंबित प्रकरणों, खात्मा, खारजी, मर्ग, गुंडा, निगरानी बदमाश और माईक्रो बीट सिस्टम जैसे विषयों पर चर्चा की और अपराधों के त्वरित निराकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत, नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिनंदना शर्मा, रक्षित निरीक्षक उपेन्द्र यादव, निरीक्षक एसबी सत्येन्द्र यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button