सीहोर। बुधनी विधानसभा उपचुनाव को लेकर जहां उम्मीदवारों ने मैदान संभाल रखा है तो वहीं उपचुनाव को षांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला एवं पुलिस प्रषासन भी मुस्तैद है। इसको लेकर लगातार अधिकारियों के बुधनी विधानसभा क्षेत्र में दौरे हो रहे हैं। पिछले दिनों जहां कलेक्टर, एसपी ने बुधनी विधानसभा में पहुंचकर व्यवस्था देखी तो वहीं अब भोपाल ग्रामीण पुलिस उप महानिरीक्षक ओपी त्रिपाठी ने बुधनी अनुभाग अंतर्गत दौरा करके चुनावी तैयारियों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान अधिकारियों के साथ में समीक्षा बैठक भी की। बैठक में चुनाव संबंधी तैयारियों की जानकारी ली एवं चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। डीआईजी ग्रामीण ओपी त्रिपाठी द्वारा एकलव्य स्थित ईव्हीएम वितरण केंद्र का निरीक्षण किया एवं सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही जोशीपुर स्थित वल्नरेबल मतदान केंद्र एवं चैक पॉइंट्स का निरीक्षण करके उपस्थित बल एवं स्टॉफ से कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। समीक्षा बैठक में एएसपी सीहोर गीतेश कुमार गर्ग, एसडीओपी बुधनी शशांक सिंह गुर्जर एवं सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
निकाला फ्लैग मार्च-
बुधनी विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न करानेे केे लिए बुधनी अनुभाग के रेहटी एवं शाहगंज थाना क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्रों’ मे सीआईएसएफ की कंपनी एवं थाना बल द्वारा एरिया डोमीनेशन लैग मार्च किया गया। इसका उद्देश्य लोगों से संवाद करना एवं उन्हें बिना किसी भय, प्रलोभन या प्रभाव के अपने विवेकानुसार मत का प्रयोग करने हेतु समझाइश देना है। इसके साथ ही लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही के माध्यम से जनता और पुलिस के बीच संवाद स्थापित किया गया और उन्हें हर परिस्थिति में पुलिस सहायता हेतु आश्वस्त किया गया।