News

पावरफुल बैटरी वाले Samsung Galaxy F42 पर डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट पर इस समय सेल चल रही है और इस दौरान स्मार्टफोन पर अच्छा खासा डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप अपने लिए कोई नया स्मार्टफोन खरीदना के प्लान कर रहे हैं तो हम आपको मार्केट में मौजूद कुछ बेस्ट ऑप्शन की जानकारी दे रहे हैं। जी हां, फ्लिपकार्ट पर इस दौरान बेहतरीन 5जी स्मार्टफोन Samsung Galaxy F42 को डिस्काउंट में खरीदा जा सकता है। आइए इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।

ऑफर: ऑफर की बात की जाए तो Samsung Galaxy F42 को ई-कॉमर्स साइट Flipkart सेल के दौरान 3,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इस प्रकार इस स्मार्टफोन को आप सिर्फ 20,999 रुपये की शुरुआती कीमत में अपना बना सकते हैं। यह इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं, इस स्मार्टफोन के साथ नो कॉस्ट ईएमआई, स्टैंडर्ड ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी लिए जा सकते हैं। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर यूजर्स को 15,450 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। स्टैंडर्ड EMI के तहत इसे न्यूनतम हर महीने 728 रुपये देकर खरीदा जा सकता है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन: Samsung Galaxy F42 5G में 6.60 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2408 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 90 Hz और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा सिस्टम की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है।

ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड One UI Core 3.1 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, कंपास/मैग्नेटोमीटर सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर और जायरोस्कोप सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ v 5.00, यूएसबी टाइप-सी, हेडफोन जैक 3.5mm और ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button