
सीहोर। भारत-पाकिस्तान के बीच छिड़ी जंग को लेकर जहां देशभर में अलर्ट जारी है तो वहीं अब सीहोर जिला प्रशासन ने भी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर एवं पुख्ता रखने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर बालागुरू के. तथा एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए सभी नागरिकों की सुरक्षा सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी राजस्व, पुलिस एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जरूरी नागरिक सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए, सभी विभाग अपनी-अपनी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करें और सुरक्षा के सभी आवश्यक ऐहतियाती कदम तत्काल प्रभाव से लागू किए जाएं।