Newsनसरुल्लागंजसीहोर

जल्दी से करोड़पति बनने के चक्कर में बेचने लगे डोडा चूरा, पुलिस ने धरदबोचा

विश्व नशा निरोधक दिवस पर नसरूल्लागंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपियों सहित एक लाख 23 हजार रुपए का डोडाचूरा व 6 लाख की गाड़ी पकड़ी

सीहोर। विश्व नशा निरोधक दिवस 26 जून पर नसरूल्लागंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों सहित उनके पास से एक लाख 23 हजार रुपए मूल्य का डोडाचूरा एवं 6 लाख रुपए मूल्य की गाड़ी पकड़ी है। आरोपी जल्दी से करोड़पति बनने के चक्कर में इस धंधे में कूद पड़े, लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। पुलिस आरोपियों से और पूछताछ कर रही है कि उनके साथ इस धंधे में और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं।
जानकारी के अनुसार नसरूल्लागंज पुलिस को 26 जून को सूचना मिली कि एक गाड़Þी में दो लोग सवार होकर मादक पदार्थ की सप्लाई करने जा रहे हैं। गाड़ी डोडाचूरा लेकर इछावर से नसरूल्लागंज की तरफ के लिए निकली है। गाड़ी पर प्रेस भी लिखा हुआ है। इस सूचना के बाद नसरूल्लागंज पुलिस ने तत्काल टीम गठित की और गाड़ी की घेराबंदी करने के लिए टीम को झाली-भिलाई रोड लाड़कुई पर तैनात कर दिया। इसी बीच मुखबिर द्वारा बताई गई गाड़ी दिखाई दी। पुलिस ने गाड़ी को रोकने के लिए हाथ दिया, लेकिन आरोपियों ने पुलिस को देखकर गाड़ी को भगाने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम शंकरलाल पिता दौलतराम जाति टेलर उम्र 45 साल निवासी ग्राम पाडलिया थाना गंगधार जिला झालावाड़ राजस्थान व एक अन्य व्यक्ति ने मदन सिंह पिता कालूसिंह सौंधिया उम्र 35 निवासी ग्राम जैताखेड़ी थाना गंगधार जिला झालावाड़ का होना बताया। पकड़ में आए आरोपियों ने बताया कि उनका एक अन्य साथी दीपक मेवाड़ा निवासी इछावर है, जिसके साथ मिलकर वे डोडाचूरा खरीदते हैं एवं नसरुल्लागंज क्षेत्र व आसपास के क्षेत्र में बेचते हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध सदर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
पुुलिस ने रिमांड पर लिया, की जा रही है पूछताछ-
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गितेश गर्ग एवं एसडीओपी आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस ने उक्त आरोपियों की पुलिस रिमांड न्यायालय से प्राप्त कर मामले में लिप्त अन्य आरोपियों के बारे में व मादक पदार्थ के लाने व खरीदने बाबत पूछताछ की जाएगी। मामले में फरार आरोपी दीपक मेवाड़ा निवासी इछावर की पतारसी कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।
इनकी रही अहम भूमिका-
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी नसरुल्लागंज निरीक्षक कंचन सिंह ठाकुर, उनि अपर्णा भट्ट, सउनि मुकेश सिंह, प्रधान आरक्षक पवन वाडिवा, रामशंकर परते, जितेन्द्र यादव, राजीव मारपो, योगेश कटारे, विपिन जाट, नीलेश शिवहरे, पुष्पेन्द्र जाट, दीपक जाटव, वैशाली तिवारी, शैलेन्द्र मुकाती का सराहनीय योगदान रहा है। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button