शासकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में डॉ. अम्बेडकर पुण्य तिथि मनाई

सीहोर। स्थानीय शासकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में महाविद्यालय प्रबंधन और भोलाराम तारन बांगरे प्रतिमा स्थापना समिति के सदस्यों द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर प्रतिमा स्थापना समिति के संरक्षक रवीन्द्र बांगरे ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए डॉ. अम्बेडकर को विश्व के सर्वाधिक महान महापुरुषों में से एक बताया और उन्हें ज्ञान का प्रतीक कहा। बांगरे ने जोर देकर कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने किसी एक समुदाय के लिए नहीं, बल्कि हर समाज के महिला और पुरुषों के उत्थान के लिए सर्वाधिक कार्य किया। उन्होंने डॉ. अम्बेडकर को एक राष्ट्रवादी महापुरुष बताया, जिनकी विचारधारा आज भी भारत के संविधान में सुशोभित होती है। कार्यक्रम में संस्था के प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रमोद शर्मा सहित कॉलेज स्टाफ के सदस्य, अम्बेडकरीय महिला विचारक प्रेमलता शैल, युवा कार्यकर्ता जनम सिंह परमार और कॉलेज की सैकड़ों छात्राएं उपस्थित रहीं। सभी ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके विचारों और योगदान को याद किया।



