
रेहटी। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी रेहटी द्वारा बिजली बिलों के बकायादारों के घर पहुंचकर ढोल बजवाए गए। इस दौरान 50 बिजली के कनेक्शन भी काटे गए हैं। बिजली कंपनी को इनसे करीब 40 लाख रूपए की वसूली करनी है। इसके अलावा कंपनी को रेहटी नगरीय क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों से करोड़ों रूपए के बिलों की वसूली करनी है। हालांकि बिजली कंपनी द्वारा पहले बकायादारों को समझाईश दी गई कि वे समय पर अपना बिजली बिल जमा कराएं। जब समझाईश काम नहीं आई तो कंपनी को सख्ती करनी पड़ी। अब कंपनी ने रेहटी नगर में बकायादारों के घरों पर पहुंचकर ढोल बजवाएं हैं एवं बिजली बिल नहीं भरने पर उनके कनेक्शन भी काटे गए हैं।
मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी रेहटी का करोड़ों रूपए का बिजली का बिल बकाया है। वसूली को लेकर लगातार वरिष्ठ कार्यालय द्वारा सख्ती की जा रही है। अब कंपनी ने बकायादारों को लेकर भी सख्ती की है। इसके लिए पहले तो ऐसे बिजली बिलों के बकायादारों से अपील की गई कि वे जल्द से जल्द अपना बिल जमा कराएं। कई बकायादारों को नोटिस भी जारी किए गए, लेकिन अब कंपनी का अमला ऐसे बकायादारों के घरों पर पहुंचकर ढोल बजा रहा है वहीं उनके बिजली कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं।
नेशनल लोक अदालत में भी होगी सुनवाई –
सीहोर जिले में 8 मार्च को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है। प्रधान जिला न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा द्वारा जिला न्यायालय परिसर में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही आष्टा, भैरूंदा, बुधनी एवं इछावर के तहसील न्यायालयों में भी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है। नेशनल लोक अदालत में विद्युत अधिनियम, बैंक रिकवरी, जलकर एवं बीएसएनएल विभाग से सबंधित लगभग 12,500 प्रीलिटिगेशन प्रकरण रखे गए हैं। नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के लिए जिलेभर में कुल 26 खंडपीठों का गठन किया गया है। इसमें सीहोर में 12, आष्टा में 5, भैरूंदा में 4, बुधनी में 3, इछावर में 1 एवं उपभोक्ता फोरम में 01 खंडपीठ बनाई गई है। नेशनल लोक अदालत में शासन उर्जा विभाग द्वारा विद्युत अधिनियम से संबंधित न्यायालय में लंबित एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में विशेष छूट के निर्देश जारी किए गए हैं।
इनका कहना है-
बिजली कंपनी का उपभोक्ताओं पर करोड़ों का बिल बकाया है। इसके लिए बकायादारों से लगातार अपील की जा रही है कि वे समय पर अपना बिजली का बिल जमा कराएं, ताकि असुविधा से बच सकें। अब वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बकायादारों के घरों पर पहुंचकर ढोल बजवाए गए हैं एव कई घरों के कनेक्शन भी काटे गए हैं।
– बसंत कुमार धुर्वे, एई, मप्रमक्षेविवि कंपनी, रेहटी