सीहोर में चुनावी सरगर्मी: ‘मैदान’ से पहले ‘सूचियों’ पर संग्राम, सक्रिय हुए भाजपा और कांग्रेस

सीहोर। जिले में भले ही फिलहाल कोई चुनाव सामने न हो, लेकिन दोनों प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस अभी से पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहे हैं। जहां एक ओर भाजपा मतदाता सूची से अवांछनीय तत्वों को बाहर करने और नए वोटर्स जोडऩे के लिए रणनीतिक बैठकें कर रही है, वहीं कांग्रेस का सेवादल संगठन को धार देने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की तैयारी में जुट गया है।
शहर के बस स्टैंड स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित एसआईआर की बैठक में जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा ने कार्यकर्ताओं को बड़ा मंत्र दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि देश की निर्वाचन प्रणाली को सुरक्षित रखने के लिए वोटर लिस्ट से अवांछनीय तत्वों को हटाना बेहद जरूरी है।

बैठक में दिया यह मंत्र
जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपका अखंड भारत आपका बूथ है। अगर बूथ जीत लिया तो चुनाव अपने आप जीत जाएंगे। उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं के नाम जोडऩे के लिए समय पर प्रपत्र भरने के निर्देश दिए गए। कुछ बूथों पर आ रही बूथ मैपिंग की समस्याओं पर भी पार्षदों ने चर्चा की।
प्रिंस राठौर की अपील
नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने पार्षदों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी कि वे बीएलओ के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र मतदाता छूटने न पाए।
कांग्रेस सेवादल की हुंकार, लगेगा शिविर
दूसरी ओर जिला कांग्रेस कमेटी में सेवादल की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। सेवादल अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में संगठन को चट्टान की तरह मजबूत करने का संकल्प लिया गया।
कांग्रेस की रणनीति
प्रशिक्षण से आएगी मजबूती: जिला अध्यक्ष राजीव गुजराती ने घोषणा की कि जिले में जल्द ही तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। इसका उद्देश्य वार्ड, ब्लॉक और जिला स्तर पर सेवादल को अनुशासित और संगठित करना है।
राष्ट्रवाद का संदेश: कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम, झंडा गान और राष्ट्रगान के साथ हुई। साथ ही डॉ. अंबेडकर और डॉ. नारायण सुब्बाराव हाडेकर जैसे महापुरुषों को याद किया गया।
प्रदेश नेतृत्व की उपस्थिति: मुख्य संगठक अविनाश भार्गव ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया, जबकि पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल और कैलाश परमार सहित कई दिग्गजों ने एकजुटता का संदेश दिया।



