Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

फर्जी अनुमतियां लेकर बनी तुलसी आंगन कॉलोनी में बिजली भी अवैध!

एमपीईबी ने निरस्त किया आवेदन, फिर भी कॉलोनी में जल रही लाइटें

सीहोर। जिले के इछावर में निर्माणाधीन तुलसी आंगन कॉलोनी लगातार विवादों में है। पहले इस कॉलोनी के निर्माण के लिए शहरी क्षेत्र की जमीन पर ग्राम पंचायत से अनुमतियां ले ली गई। इसके बाद इसका निर्माण भी शुरू कर दिया गया, लेकिन जब मामले की पोल खुली तो आनन-फानन में सभी अनुमतियों को निरस्त किया गया। अब इस कॉलोनी में बिजली भी अवैध तरीके से जलाई जा रही है। दरअसल तुलसी आंगन कॉलोनी में बिजली कनेक्शन के लिए कॉलोनाइजर यश शर्मा द्वारा आनलाईन आवेदन किया गया था। इसके बाद जब बिजली कंपनी ने कॉलोनाइजर यश शर्मा के दस्तावेजों की जांच की तो यह फर्जी पाए गए। इसके बाद बिजली विभाग द्वारा इलेक्ट्रिीफिकेशन के आवेदन को निरस्त कर दिया गया है। इसके बाद भी कॉलोनी में बिजली जलाई जा रही है और कंपनी को चूना लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार इछावर के नगरीय क्षेत्र में कॉलोनाइजर यश शर्मा द्वारा तुलसी आंगन कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है। यह कॉलोनी यूं तो नगरीय क्षेत्र में है, लेकिन इसके निर्माण के लिए ग्राम पंचायत पालखेड़ी से इसकी फर्जी अनुमतियां लेकर राजस्व विभाग को करोड़ों की चपत लगाई गई। फर्जी अनुमतियों के आधार पर इसका निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया गया। कॉलोनाइजर यश शर्मा द्वारा खबरा नंबर 568/573/1, 545, 546, 548, 549, 550, 547, 562/1, 562/2, 563/1, 563/2, 564/1, 564/2, 565/1, 566/1, 565/2, 566/2, 567/1, 567/2, 569/1, 569/2, 570/1, 570/2/1 नंबर की जमीन कॉलोनी के लिए ली गई। यह कुल रकबा 11.0310 हेक्टेयर का है और इसमें से 3.238 हेक्टेयर में कॉलोनी विकास की अनुमति मांगी गई थी। जब मामला सामने आया तो आनन-फानन में पालखेड़ी पंचायत के सचिव भूपेंद्र द्वारा अनुमतियां निरस्त करने के लिए एसडीएम इछावर को पत्र लिखा गया। इस कॉलोनी के निर्माण को लेकर कलेक्टर द्वारा भी आदेश जारी करके रोक लगाई गई है।
अब अवैध बिजली से चमक रही कॉलोनी-
तुलसी आंगन कॉलोनी में अब कॉलोनाइजर यश शर्मा द्वारा अवैध तरीके से बिजली जलाई जा रही है। यह कॉलोनी अवैध बिजली से चमचमा रही है। कॉलोनी में बिजली कनेक्शन के लिए आनलाइन आवेदन किया गया था, लेकिन जब विभाग ने दस्तावेजों की जांच की तो सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए और बिजली विभाग ने आनलाइन आवेदन को निरस्त करते हुए बिजली कनेक्शन देने से ही मना कर दिया है।
इनका कहना है-
तुलसी आंगन कॉलोनी के लिए फाइल आई थी, लेकिन वह रिजेक्ट हो गई है। यदि कॉलोनी में बिजली की सप्लाई है तो उसकी जांच करके कार्रवाई करेंगे।
संतलाल उइके, जेई, एमपीईबी, इछावर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button