Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

बिजली कंपनी के सुपरवाइजर के कमरे में घुस फांसी लगाने की कोशिश…

SEHORE NEWS : सीहोर। जिले में विद्युत वितरण कंपनी की मनमानी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इछावर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुरा में एक सीधे सादे ग्रामीण पर दूसरों के बिजली बिल भरने का दबाव बनाया गया, जिससे परेशान होकर उसने ट्रांसफार्मर पर चढक़र जान देने की कोशिश की। यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
बता दें कुछ दिन पहले बिजली कंपनी के कर्मचारी गांव में बकाया बिल वाले उपभोक्ताओं का पता पूछने गए थे। एक भोले भाले ग्रामीण ने उनकी मदद कर दी और कुछ घरों का पता बता दिया। इसके बाद जब उन घरों में नोटिस पहुंचे तो गुस्साए ग्रामीणों ने उस मददगार को ही घेर लिया। उन्होंने उस पर दबाव बनाया कि चूंकि उसने ही उनका पता बताया है, तो अब वही उनके बिल जमा करेगा।
मानसिक दबाव में जान देने की कोशिश
मानसिक दबाव से घबराकर वह ग्रामीण आज भाऊखेड़ी स्थित बिजली दफ्तर पहुंचा और मदद की गुहार लगाई, लेकिन जब सुपरवाइजर ने उसकी मदद करने से इनकार कर दिया तो हताश होकर उसने पहले ट्रांसफार्मर पर चढक़र आत्महत्या करने की कोशिश की। लोगों ने उसे मुश्किल से नीचे उतारा। इसके बाद वह सुपरवाइजर के कमरे में घुस गया और फांसी लगाने का प्रयास करने लगा। उसके साथ आईं महिलाओं ने दरवाजा तोडक़र उसे बाहर निकाला और शांत करने की कोशिश की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button