Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर
श्री शिव परिवार की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 19 से

सीहोर। मां विजयासनधाम कॉलोनी में श्री शिव परिवार की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 19 जनवरी से किया जा रहा है। इसको विद्वान पंडितों द्वारा विधि-विधान से किया जाएगा। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अमिता जसपाल अरोरा के जन्मदिन के अवसर पर श्री शिव परिवार की स्थापना एवं प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन 19 जनवरी से 22 जनवरी तक चलेगा। भगवान की प्राण-प्रतिष्ठा के उपरांत 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक अरोरा परिवार द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा। भाजपा नेता एवं पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत जसपाल अरोरा द्वारा नगरवासियों से आयोजन में शामिल होने की अपील की है।