
रेहटी। औषधि प्रसंस्करण केंद्र रहटी में गीता मानव समिति रेहटी द्वारा गीता जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गीता पूजन एवं आरती के पश्चात स्वामीजी श्री चंद्रशेखर आनंद द्वारा कलयुग में श्रीमद् भागवत गीता के महत्व एवं उपयोगिता पर प्रवचन दिए गए। इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा श्रीमद् भागवत गीता के श्लोकों का अर्थ सहित वाचन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रेमनारायण शर्मा वैध, रितु तिवारी रेहटी वन परिक्षेत्र अधिकारी, सुरेश यादव, कमल सिंह, कृष्णकांत पालीवाल, मनोहरलाल माहेश्वरी सिलाई कला बोर्ड अध्यक्ष मप्र, डॉक्टर आरके यादव, चंद्रशेखर गुप्ता, दुर्गेश सोनी स्वर्ण कला बोर्ड अध्यक्ष मप्र, ललिता प्रसाद शर्मा, राधेश्याम यादव सहित नगर के सम्मानित नागरिकगण शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में सुरेश यादव द्वारा आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया गया।