घर वाले शादी में गए थे, चोरों ने कर दिया लाखों की नगदी, जेबरात पर हाथ साफ
- रेहटी नगर की घटना, पुलिस कर रही संदिग्धों से पूछताछ, जल्द होगा चोरी का खुलासा

रेहटी। इस समय हर तरफ शादियों की धूम है, लेकिन ये शादियां चोरों के लिए लाभ का कारण बन गई है। दरअसल ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि गत दिवस रेहटी निवासी ललित सिसौदिया अपने रिश्तेदार की शादी में सपरिवार गए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके घर से लाखों रूपए की नगदी सहित जेबरात एवं अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया है। चोरी की घटना शुक्रवार को रात करीब 9 से 10 बजे के बीच की बताई जा रही है। रेहटी थाने में चोरी का प्रकरण दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने चोरी के कुछ संदिग्धों को उठाया है एवं उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि चोरों ने लाखों की नगदी, सोना-चांदी के जेबरात सहित अन्य कीमती सामान चुराया है। इस संबंध में रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे ने बताया कि गत दिवस नगर में चोरी की घटना हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है एवं जल्द ही इस चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।