रेहटी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत लगातार बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन की यात्रा कराई जा रही है। इसी कड़ी में अब सीहोर जिले की रेहटी तहसील के बुजुर्गों को काशी विश्वनाथ की यात्रा पर ले जाया गया। इससे पहले नगर परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल सहित पार्षदों एवम रेहटी नगर के जनप्रतिनिधियों ने तीर्थ यात्रा पर गए 28 बुजुर्गों को माला पहनाई, उनका सम्मान किया और फिर उन्हें विदाई दी। इस दौरान पूरा माहौल भी भक्तिमय हो गया। बुजुर्गों ने काशी विश्वनाथ की यात्रा पर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवम उनकी इस यात्रा की जमकर प्रशंसा की। सभी बुजुर्गों को रेहटी से बैरागढ़ बस द्वारा ले जाया गया। यहां से सभी ट्रेन से काशी विश्वनाथ के लिए रवाना हुए। इन सभी की देखभाल के लिए नगर परिषद द्वारा अपने कर्मचारी जीवन सिंह चौहान को इनके साथ भेजा गया। इससे पहले बुजुर्गों को रामेश्वरम सहित कई अन्य तीर्थ यात्राओं पर भी भेजा गया था।