Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

किसानों को जल्द मिले विक्रय की गई उपज का भुगतान: कलेक्टर

सीहोर। कलेक्टर बालागुरू के. की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में उन्होंने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। कलेक्टर ने विशेष रूप से भावांतर योजना के अंतर्गत उपज खरीदी प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू रूप से संचालित करने पर जोर दिया।
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों द्वारा विक्रय किए गए उपज का भुगतान निर्धारित समय सीमा में किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी किसान का भुगतान लंबित न रहे। उन्होंने कहा कि खरीदी प्रक्रिया के दौरान एफएक्यू मानकों के संबंध में शासन के दिशा निर्देशों का पूर्ण पालन किया जाए। उन्होंने मंडियों में साफ सफाई तौल मशीनों की सटीकता, परिवहन, भंडारण और किसानों के विश्राम की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए, ताकि भावांतर योजना का लाभ हर पात्र किसान तक पहुंचे।
सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का निराकरण
टीएल बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों के समय-सीमा वाले प्रकरणों और सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि समय सीमा के भीतर सभी प्रकरणों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें। उन्होंने यह भी कहा कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें प्राथमिकता से बंद कराई जाएं।
विकास परियोजनाओं की समीक्षा
बैठक में नेशनल हाईवे और रेलवे परियोजनाओं के लिए किए जा रहे भू.अर्जन, मुआवजा वितरण तथा कब्जा दिलाने की प्रगति की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि अधिग्रहित भूमि से संबंधित सभी प्रकरणों को नियमानुसार और पारदर्शी ढंग से शीघ्र निपटाया जाए ताकि विकास परियोजनाओं में देरी न हो। इसके अलावा उन्होंने गीता भवन के लिए उपयुक्त भूमि चयन एवं आवंटन की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए।
वक्फ संपत्ति और छात्रवृत्ति
कलेक्टर बालागुरू के. ने जिले में वक्फ संपत्तियों के सत्यापन कार्य में तेजी लाने और इसे प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए, जिसमें सभी वक्फ संपत्तियों का विधिवत सर्वेक्षण एवं अभिलेख सत्यापन सुनिश्चित करना शामिल है। उन्होंने छात्रवृत्ति भुगतान से जुड़ी शिकायतों पर भी गंभीरता से चर्चा की और लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने को कहा।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ सर्जना सिंह यादव, अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर रविन्द्र परमार, एसडीएम तन्मय वर्मा, डिप्टी कलेक्टर स्वाति मिश्रा, जमील खान सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button