सीहोर। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान इछावर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश में निरंतर विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अनेक परिवारों के पक्के मकान का सपना साकार हुआ है। जो पात्र लोग इस योजना के लाभ से वंचित रह गए हैं, उनको इस योजना से लाभान्वित करने के लिए नया सर्वे शुरू किया जाएगा और वंचित लोगों को इस योजना का लाभ दिलाया जाएगा। केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान उसकी आत्मा है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इछावर में आयोजित कार्यक्रम के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री भैरूंदा भी पहुंचे। यहां पर भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान गोकुलधाम होटल में उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
केंद्रीय कृषि मंत्री से मिला सीहोर सेंड ट्रक ओनर्स एसोसिएशन, बताई समस्या –
रेत व्यापार चौपट होने से हैरान, परेशान सीहोर सेंड ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने रविवार को केंद्रीय कृषि मंत्री एवं विदिशा संसदीय क्षेत्र से सांसद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इंदौर-भोपाल हाईवे धबोटी जोड़ के पास प्रवास के दौरान एसोसिएशन अध्यक्ष गौतम त्यागी के नेतृत्व में मुलाकात की। इस दौरान सीहोर जिले के रेत कारोबारियो ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन देकर परेशानियों से अवगत कराते हुए कहा कि कृषि कार्य उपयोगी ट्रैक्टर-ट्रालियों के माध्यम से अवैधानिक रूप से नर्मदा रेत का परिवहन किया जा रहा है। कामर्शियल व्हीकल में नहीं आने के बावजूद यह लोग रेत का कारोबार कर रहे हैं। ट्रैक्टर-ट्राली संचालक को किसी प्रकार का कोई भी टैक्स खनिज विभाग, परिवहन विभाग सहित अन्य विभाग को नहीं देता होता है, जबकि रेत का वर्षों से कारोबार कर रहे डंपर ट्रक मालिकों को अनेक प्रकार की रॉयल्टी और टैक्स अदा करना होता है। रेत परिवहन करने वाले ट्रैक्टर ट्राली के मालिक सरकार को भी करोड़ों रुपए के टैक्स की हानि पहुंचा रहे हैं और हमारे रेत कारोबार को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। रेत व्यापारियों ने कहा कि कई बार कलेक्टर, एसडीएम, खनिज अधिकारी को ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन समस्या का निराकरण नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रेत कारोबारियों के हित में और ट्रैक्टर-ट्रालियों से रेत परिवहन पर प्रतिबंध लगाने को लेकर सीहोर कलेक्टर से चर्चा करने की बात कही गई। सीहोर सेंड ओनर्स एसोसिएशन अध्यक्ष गौतम त्यागी के नेतृत्व में सदस्यों के द्वारा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का फूलमाला पहनाकर, ढोल-बाजों के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से चेतन जाट, दिलीप सिंह, राहुल वर्मा, यज्ञेश राठौर सहित बड़ी संख्या में रेत कारोबारी शामिल रहे।