News

19 फरवरी राशिफल : जानिए कैसा रहेगा आपका दिन, कितना साथ देगा भाग्य, बता रहे हैं प्रख्यात मनो ज्योतिषाचार्य

मेष राशि : आज का दिन करियर के मामले में अच्छा रहने वाला है और आप आपने रुके हुए कार्य में पूरी रुचि रखेंगे। कुछ नए कार्यों  में आप पूरी रुचि दिखाएंगे। कार्यक्षेत्र में आप अपनी प्रतिभा दिखाकर लोगों को हैरान कर सकते हैं। आपके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार होगा, जिससे आपसी चल रहे वाद विवाद भी समाप्त होंगे। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपको कोई पुरानी रुकी हुई डील को आज फाइनल करने का मौका मिल सकता है।
वृष राशि : आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप वरिष्ठ सदस्यों के सहयोग से कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपको उम्मीद से ज्यादा धन मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आप  प्रत्येक कार्य में उत्साह से आगे बढ़ेंगे। अपने मन में चल रही किसी बात को लेकर थोड़ा परेशान तो रहेंगे, लेकिन फिर भी आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से परिजनों आना जाना लगा रहेगा, लेकिन आप अपनी भावनाओं पर अंकुश बनाए रखें।
मिथुन राशि : आज का दिन आपकी मान व प्रतिष्ठा में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। आपको किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। अपने कुछ निजी मामलों में आप सावधानी बरतें। आपकी मान व प्रतिष्ठा पढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपको किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। अध्यात्म के कार्य के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। माता पिता की बातों का पूरा मान रखेंगे।
कर्क राशि : आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के मामले में कुछ समस्याओं भरा रहने वाला है। आपकी अपने परिजनों से चल रही अनबन दूर होगी। आप उनके साथ कुछ खुशी भरे पल व्यतीत करेंगे। आपको कोई गलत निर्णय लेने से बचना होगा व कार्य क्षेत्र में आपके ऊपर काम का दबाव रहेगा, जिससे आप थोड़ा परेशान रहेंगे और आपका स्वभाव भी चिड़चिड़ा रहेगा। आपको शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय नहीं लेना है। आपको अपने संस्कारों व परंपराओं का पाठ संतान को पढ़ाएंगे।
सिंह राशि : आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप के कामकाज की गति आज तेज रहेगी। आपके दांपत्य जीवन में चल रहे अवरोध भी दूर होंगे और मधुरता बनी रहेगी। किसी भूमि व भवन से संबंधित किसी डील को आज फाइनल कर सकते हैं। फर्म में कार्य कर रहे लोग पूरी मेहनत और लगन से काम करें। राजनीति क्षेत्रों में कार्यरत लोग आज किसी पद की प्राप्ति कर सकते हैं।
कन्या राशि  : आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा। नौकरी में आप अच्छा प्रदर्शन करके अधिकारियों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। व्यवसाय कर रहे लोग कोई बड़ा जोखिम उठाने से बचें। किसी को धन उधार ना दे नहीं तो धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है।  आपके बढ़ते खर्च आज आपका सिर दर्द बनेंगे। बजट बना कर चलें। संतान यदि किसी परीक्षा को दिया था उसके परिणाम आ सकते हैं।
तुला राशि : आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। जो लोग नौकरी में कार्यरत है, उन्हें अधिकारीयो की बातों को ध्यान से सुनना होगा और तभी किसी काम में आगे बढ़ना होगा। आपके अंदर परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी। आपने यदि किसी को कोई वचन दिया या वादा किया है, तो आप उसे भी अवश्य पूरा करेंगे। व्यक्तिगत प्रयासों में आप आगे रहेंगे। माता जी से आपकी किसी बात पर झड़प हो सकती है।
वृश्चिक राशि  : आज का दिन आपके सुख सुविधाओं में वृद्धि बनाए रखने के लिए रहेगा। पारिवारिक रिश्तो में जीवन साथी से यदि कुछ अनबन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आप एक दूसरे के साथ कुछ समय मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। आपके अंदर  एनर्जी रहने के कारण आप अपने साथ-साथ औरो के कामों पर भी पूरा ध्यान देंगे। आपको  कोई गलत निर्णय लेने से बचना होगा, इसलिए किसी काम में जल्दबाजी ना दिखाएं। आपकी आय में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।
धनु राशि : आज का दिन सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। धर्म-कर्म के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी। आप अपने कुछ रुके हुए कामों को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे, जिसके कारण आप अपने स्वास्थ्य की ओर भी ध्यान नहीं देंगे।  आपको किसी महत्वपूर्ण बात को किसी बाहरी व्यक्ति से साझा करने से बचना होगा। आपको कुछ नए संपर्कों से अच्छा लाभ मिलेगा। बड़ों से यदि आज किसी बात को लेकर बातचीत करेंगे, तो वह भी आपकी बात अवश्य मानेंगे। आप धन संबंधित मामलों में सावधानी बरतें।
मकर राशि : आज कामकाज में कई दिनों से चल रही परेशानी खत्म होगी। आज आप व्यवस्थित अंदाज और एकाग्रता से काम लेंगे। आपके सारे काम आसानी से बन जाएंगे. इस राशि के जो मैरिज हॉल के मालिक हैं उन्हें कई बुकिंग एक साथ मिल सकती है।
कुंभ राशि : आज के दिन कार्यालय का माहौल बढ़िया बना रहेगा। आज आपको उपहार और सम्मान मिलेगा। आपकी अपेक्षा के अनुसार वित्तीय लाभ प्राप्त करना आपको काफी संतुष्ट कर सकता है। वैवाहिक जीवन पर आशंकाओं के बादल मण्डरा सकते हैं।
मीन राशि : आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें।
यदि आपको ज्योतिष परामर्श, सुखी वैवाहिक जीवन, रोजगार बाधा एवं अन्य ज्योतिषीय समस्याओं के बारे में जानना है तो संपर्क करें-
सीएस पटाक (अनुराधे) मनोज्योतिषाचार्य
संपर्क : 9200382100, 9669282874, 9827128576

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Sveiki atvykę į mūsų svetainę, kur rasite įvairius gyvenimo patarimus, virtuvės gudrybes ir naudingus straipsnius apie sodo darbus. Mes siekiame dalintis naudinga informacija, kuri padės jums išmokti naujų dalykų, puikiai pavalgyti ir pasirūpinti savo gėlių sodu bei daržu. Pasinerti į mūsų straipsnius ir atraskite naujus įdomius patarimus bei idėjas! IQ testas: per 29 Ką negerai paveikslėlyje: Reikia turėti Žmonės per 10 sekundžių negali rasti žodžio Rebusas puikiai matantiems: per 8 sekundes Kam priklauso smūikas: labai paprastas IQ testas per 5 Atraskite svaras per 5 sekundes: Paprastas testas IQ Intelekto testas: raskite du robotus tarp žmonių per 5 sekundes Pasakų pasaulis, virtuvės patarimai ir sodo gudrybės - čia rasite viską, ko jums reikia savo kasdieniam gyvenimui! Mėgaukitės skaniais receptais, sužinokite naujus triukus ir pasidalinkite patirtimi su kitais sodininkais. Mes esame čia, kad jums padėtume gyventi sveikiau, skaniau ir paprasčiau! Susiraskite viską, ko jums reikia, čia, mūsų tinklaraštyje. Palikite komentarą ir bendraukite su mumis - mes visada pasiruošę padėti!