प्रताडऩा से तंग आकर महिला ने खाई थी सल्फास…

सीहोर। रेहटी पुलिस ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण के एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतिका के पति को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर अपनी पत्नी को लगातार जमीन बेचने के लिए दबाव बनाकर मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का आरोप है, जिसके कारण महिला ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली थी।
बता दें मृतिका सुचित्रा मेहरा (31) पति राहुल उर्फ पप्पू मेहरा निवासी चंदवाना थाना खातेगांव जिला देवास की मृत्यु के संबंध में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। पुलिस के अनुसार मृतिका के जीजा लखन लाल मेहरा, राजेंद्र मेहरा, चाचा रामसिंह मेहरा और भाई सुरेंद्र मेहरा तथा मुकेश मेहरा के कथनों के आधार पर यह पाया गया कि मृतिका के पति पप्पू उर्फ राहुल मेहरा, सास सुमन बाई, ननद संतू बाई और ननद पप्पी बाई (सभी निवासी ग्राम चंदवाना) शादी के कुछ समय बाद से ही सुचित्रा पर जमीन बेचने की बात को लेकर लगातार परेशान कर रहे थे।
इसी प्रताडऩा से तंग आकर सुचित्रा मेहरा ने 22 अक्टूबर को शाम करीब 7 बजे सल्फास की गोली खा ली, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस की कार्रवाई मर्ग जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध प्रथम दृष्टया आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण का अपराध मानते हुए थाना रेहटी में अपराध दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत एवं एसडीओपी बुदनी रवि शर्मा के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी पप्पू उर्फ राहुल मेहरा पिता हरीप्रसाद मेहराए निवासी चंदवाना थाना खातेगांव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक राजेश कहारे थाना प्रभारी, उनि महेश सिंह धुर्वे, प्रआर जयनारायण, आरक्षक विकास नागर, आरक्षक शिवम और आर. मनीषा वर्मा की विशेष भूमिका रही।

Exit mobile version