
रेहटी। सीहोर जिले के प्रसिद्ध मां बिजासन धाम सलकनपुर में एक थोक व्यापारी की दुकान में आगजनी की घटना से करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया। घटना सोमवार तड़के 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है। इस आगजनी में आशंका जताई जा रही है कि यह आग किसी के द्वारा लगाई गई है। फिलहाल सलकनपुर पुलिस द्वारा एक मामले में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू की गई है। आगजनी में करोड़ों के नुकसान का आंकलन सामने आया है।
सीसीटीव्ही फुटेज भी टटोले-
इस घटना के बाद सीसीटीव्ही फुटेज भी देखे गए हैं, जिसमें घटना केे दौरान एक व्यक्ति दुकान के आसपास नजर आ रहा है। वहां पर कचरा भी पड़ा हुआ है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से इस घटना की जांच मेें जुटी हुई है। पुलिस ने धारा 436 के तहत मामला दर्ज किया है।
इनका कहना है-
एक दुकान में आगजनी की घटना हुई है। इस मामले में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू की गई है। जल्द ही घटना की तह तक जाकर इसका खुलासा किया जाएगा।
– भवानी शंकर सिकरवार, थाना प्रभारी, सलकनपुर