Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशराजनीतिकरेहटीविशेषसीहोर

किसानों के खेतों में आग, फसल हुई खाक… कांग्रेस ने ली सुध…

सीहोर। जिले में लगातार किसानों के खेतों में आगजनी की घटनाएं हो रही हैं। यह स्थिति सीहोर विधानसभा क्षेत्र सहित जिलेभर में बनी हुई है। पिछले दिनों बुधनी विधानसभा क्षेत्र के भी कई गांवों में आगजनी की घटनाएं हुईं, लेकिन अब इस पर भी राजनीति शुरू हो गई है। दरअसल आगजनी की घटना से किसानों की फसलें जलकर खाक हो गई है। किसानों को इससे बड़ा नुकसान भी हुआ है और वे गहरे सदमें में भी हैं। आगजनी की घटना के बाद राजस्व विभाग के अमले ने पहुंचकर स्थितियां देखीं एवं किसानों की बर्बाद हुई फसलों का आंकलन करके पंचनामा तैयार किया है, लेकिन आगजनी की घटना के बाद किसानों के बीच में अब तक भाजपा के नेता नहीं पहुंच सके हैं। हालांकि कांग्रेस ने किसानों के बीच में पहुंचकर उनसे स्थिति जानी। बुधनी विधानसभा के युवा कांग्रेस नेता, प्रदेश सचिव एवं प्रदेश यूथ कांग्रेस के सहप्रभारी विक्रम मस्ताल शर्मा ’हनुमानजी’ ने बुधनी विधानसभा के ग्राम तिलाड़िया, ग्राम अतरालिया, ग्राम बावरी, ग्राम डिमावर सहित अन्य गांवों में पहुंचकर किसान भाइयों के खेतों में हुई आगजनी की घटना की स्थिति जानी। इस दौरान मौके से ही अधिकारियों से चर्चा भी की है एवं जल्द से जल्द किसान भाइयों को राहत राशि देने का आग्रह किया है। विक्रम मस्ताल शर्मा ने कहा कि किसानों को राहत राशि देना तो सरकार का कर्तव्य है, लेकिन जो किसान अपनी खून पसीने की कमाई से वर्षों से बीमा का भुगतान कर रहे हैं बीमा कंपनी राशि का भुगतान कब करेगी। विक्रम मस्ताल शर्मा ने कहा कि किसान जो इस देश की रीढ़ की हड्डी है उस किसान के लिए किसान बीमा ’टोनी में गुड़ लगाने’ जैसी कहावत सिद्ध करता है। बड़े शर्म की बात है कि फायर ब्रिगेड खेतों में जाकर बंद हो जाती है। वाटर टैंकर जो हर ग्राम पंचायत में दिए हैं उनका इस्तेमाल लोग निजी कार्यों में कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से अनुरोध करते हुए कहा कि ऐसे लापरवाह अधिकारियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में किसानों की फसलों में आगजनी से होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। इस दौरान भैरूंदा मंडल के अध्यक्ष देवीसिंह थारोल सहित अन्य नेता एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button