सीहोर जिले में भी फैली सीधी पेशाब कांड की आग, किया आंदोलन, सौंपे ज्ञापन
सीहोर जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में हुआ प्रदर्शन
सीहोर। सीधी में भाजपा कार्यकर्ता एवं विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला द्वारा आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब का वीडियो सामने आने के बाद आदिवासी समाज में इसका जमकर विरोध हो रहा है। सीधी में लगी यह आग अब सीहोर जिले में भी फैल गई है। यहां पर लगातार आदिवासी समाज द्वारा विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। इस घटना को लेकर अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण परिषद के प्रदेश महामंत्री नरेन्द्र खंगराले के नेतृत्व में सैकड़ोें कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन कर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें दलितों पर अत्याचार करने वालों को फांसी दिए जाने की मांग एवं भाजपा सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने की मांग दलित प्रतिनिधि एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा की गई।
यूथ कांग्रेस ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला-
यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव के मार्गदर्शन एवं सीहोर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रेहान नवाब के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कार्यालय पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर रेहान नवाब ने बताया कि सीधी के भाजपा विधायक प्रतिनिधि व भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी प्रवेश शुक्ला द्वारा कोल समाज के आदिवासी युवक पर शराब पीकर पेशाब कर आम जनता के समक्ष अपमानित किया गया, जो कि आदिवासी समाज सहित पुरे देश को शर्मशार करने वाला घिनोना कृत्य है। इस मौके पर हर्षदीप राठौर, देवेन्द्र ठाकुर, यमन यादव, शोहेल खान, सुमित नर्रे आदि उपस्थित रहे।
जयस ने निकाली रैली, ज्ञापन सौंपकर की फांसी देने की मांग-
इधर जिले की रेहटी तहसील मुख्यालय पर भी आदिवासी संगठन जयस सहित अन्य संगठनों ने मंडी प्रांगण सेे रैली निकाली। रैली थाने पहुंचे। यहां पर आदिवासियों के साथ हो रहे अत्याचारों को लेकर ज्ञापन सौैंपा गया। इसमें सीधी के आरोपी को फांसी दिए जाने की मांग भी की गई। इसके बाद तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को भी ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग मौजूद रहे।