Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

पहले कांग्रेस, फिर किसान और अब भाजपा का ’शक्ति प्रदर्शन’

8 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का भैरूंदा दौरा, चल रही हैं तैयारियां

सुमित शर्मा, सीहोर।
जिले का बुधनी विधानसभा क्षेत्र इस समय प्रदेश की राजनीति के केंद्रबिंदु में है। यहां पर आगामी दिनों में उपचुनाव प्रस्तावित हैं, इससे पहले बुधनी विधानसभा के भैरूंदा में लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। बुधनी विधानसभा के भैरूंदा में जहां पहले कांग्रेस द्वारा बैठक करके टिफिन पार्टियों का आयोजन किया गया तो वहीं कांग्रेस ने यहां पर विशाल टैªक्टर रैली भी निकाली। इसके बाद मोर्चा किसानों ने खोला। किसान स्वराज संगठन के नेतृत्व में यहां पर किसानों की मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इन दो बड़े प्रदर्शनों के बाद अब यहां पर भाजपा भी ’शक्ति प्रदर्शन’ की तैयारियों में जुटी हुई है। दरअसल भैरूंदा में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 8 अक्टूबर को दौरा कार्यक्रम तय किया गया है। इस कार्यक्रम को लेकर यहां पर लगातार तैयारियां चल रही हैं। सीएम राईज स्कूल के पीछे दशहरा मैदान पर कार्यक्रम के आयोजन को लेकर भव्य डोम बनाया जा रहा है तो वहीं इसके लिए लगातार अधिकारियों के दौरे भी हो रहे हैं। कलेक्टर, एसपी द्वारा यहां पर निरीक्षण किए जा रहे हैं एवं व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को निर्देश भी दिए जा रहे हैं।

टिकट के दावेदार कर रहे भीड़ जुटाने की कवायद –
बुधनी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव से पहले यहां पर टिकट के दावेदारों की भी लंबी फेहरिस्त है। इस सूची में कई दिग्गजों के नाम हैं। इनमें पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत, कार्तिकेय सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, भैरूंदा नगर परिषद के अध्यक्ष मारूति शिशिर, वरिष्ठ नेता आसाराम यादव, रामनारायण साहू, रघुनाथ सिंह भाटी, सुनील कुमार माहेश्वरी, निर्मला बारेला के नाम प्रमुखता से लिए जा रहे हैं। अब ये दावेदार कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने की तैयारियों में लगे हैं। कौन ज्यादा से ज्यादा भीड़ लेकर यहां पर आए, इसके लिए भाजपा के अंदरखानों में ही नूरा-कुश्ती चल रही है। हालांकि पिछले दिनों बुधनी विधानसभा के एक दर्जन से अधिक नेताओं ने भोपाल पहुंचकर प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष व्हीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंदजी से भी मुलाकात की थी एवं सभी ने एक स्वर में शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान का नाम टिकट के लिए आगे बढ़ाया था। इन नेताओं में कई ऐसे भी थे, जो खुद भी यहां से उपचुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं। ऐसे में अब सबकी तैयारी ज्यादा से ज्यादा लोगों को भैरूंदा तक लेकर आने की है, ताकि आगामी दिनों में वे अपनी टिकट की दावेदारी को और ज्यादा मजबूत कर सके। फिलहाल सभी का ध्यान यहां पर शक्ति प्रदर्शन के लिए लगा हुआ है।

कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण, चार स्थानों पर रहेगी पार्किंग –
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां चल रही हैं। इस दौरान यहां पर कलेक्टर प्रवीण सिंह, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी भी लगातार पहुंचकर व्यवस्थाओं को देख रहे हैं। भैरूंदा एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, एसडीओपी दीपक कपूर भी लगातार तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं। यहां पर भाजपा के ’शक्ति प्रदर्शन’ को लेकर अधिकारियों का फोकस भी पार्किंग स्थलों पर ज्यादा है। इसके लिए चार स्थानों पर पार्किंग बनाई जा रही है, ताकि कार्यक्रम एवं कार्यक्रम के बाद जाम जैसी स्थिति से बचा जा सके। प्रशासन द्वारा भोपाल रोड पर एक टैक्टर शोरूम के पास, कृषि उपज मंडी प्रांगण, सेमलपानी जोड़ स्थित मोती बिहार कॉलोनी एवं सीएम राईज स्कूल प्रांगण में पार्किंग की व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button