पहले मिलीभगत करके रखवा दिया खराब मूंग, अब किसानोें की आफत
वेयर हाउसिंग कारपोरेशन बोरी प्रबंधक एवं हिमानी वेयर हाउस प्रबंधक की मिलीभगत से मूंग खरीदी में धांधली

रेहटी। जीरो टॉलरेंस के लाख प्रयास एवं मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश के बाद भी किसानों के साथ छलावा करने का काम खत्म नहीं हो पा रहा है। मेहनत से फसल पैदा करने वाले किसान एक बार फिर से ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। दरअसल इस वर्ष हुई मूंग की खरीदी में वेयर हाउसिंग कारपोरेशन बोरी एवं कोसमी स्थित हिमानी वेयर हाउसिंग प्रबंधक की मिलीभगत से पहले खराब क्वालिटी की मूंग वेयर हाउस में भर दी गई और जब किसानों की मूंग खरीदी शुुरू हुई तो किसानों की अच्छी मूंग के साथ यह खराब मूंग भी खपाने की तैयारी की। मूंग खरीदी में सख्ती के कारण यह मिलीभगत काम नहीं कर सकी और अब इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है।
राज्य शासन ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी किसानों से समर्थन मूूल्य पर मूंग की खरीदी की थी। मूंग खरीदी का कार्य नाफेड द्वारा किया गया। इसमें सहकारी समिति के माध्यम से मूंग की खरीदी की गई। मूंग खरीदी कार्य शुरू होने से पहले ही वेयर हाउसिंग कारपोरेशन प्रबंधक बोरी एवं हिमानी वेयर हाउस प्रबंधक की मिलीभगत से घटिया क्वालिटी का मूंग वेयर हाउस में रखवा दिया गया। इसके बाद जब मूंग की खरीदी शुरू हुुई तो इस घटिया किस्म के मूंग को किसानोें की अच्छी मूंग के साथ खपाने की तैयारी भी थी, लेकिन नाफेड की सख्ती से हिमानी वेेयर हाउस में यह धांधली नहीं हो सकी। यहां बता दें कि हिमानी वेयर हाउस में क्षेत्र के किसानोें से करीब 6000 क्विंटल से अधिक मूंग की खरीदी की गई थी, लेकिन मूंग खरीदी के इतने दिनों के बाद भी अब तक सैकड़ों किसानों का पैसा नहीं मिल सका है। इसके कारण वे परेशान हैं। किसानों ने साहूकारों से पैसा लेकर काम चलाया, लेकिन अब वेयर हाउसिंग कारपोरेशन एवं वेयर हाउस प्रबंधक की मिलीभगत का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है।
मूंग की ग्रेडिंग कराई तो कम पड़ी-
हिमानी वेयर हाउस में पहले से ही भर ली गई मूंग की बाद में ग्रेडिंग हुई तो मूंग भी कम पड़ गई। बताया जा रहा है कि हिमानी वेयर हाउस पर जुर्माना भी लगाया गया है। हालांकि ब्लैक लिस्टेड करने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। इतनी धांधली होने के बाद भी हिमानी वेयर हाउस को ब्लैक लिस्टेड नहीं किया गया, जबकि कई ऐसे वेयर हाउस थे, जिन्हें ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया था।
अब किसानों को वापस की जा रही है मूंग-
कोसमी स्थित हिमानी वेयर हाउस में हुई मूंग खरीदी की धांधली के बाद से ही यह चर्चाओें में हैं। हालांकि इस वेयर हाउस में हर साल बड़ेे पैमाने पर गड़बड़ियां की जाती हैैं, लेकिन इस बार सारी गड़बड़ी सामने आ गई। हिमानी वेयर हाउस में क्षेत्र के सैकड़ों किसानों से करीब 6000 हजार क्विंटल मूंग की खरीदी की गई थी। इन किसानों में से आज भी किसानों को उनकी मूंग की फसल का पैसा नहीं मिल पाया है। धांधली के बाद हुई जांच में गड़बड़ी सामने आने के बाद अब कलेक्टर ने आदेश दिए हैैं कि किसानों कोे उनकी मूंग वापस की जाए। अब किसान असमंजस में है कि उनकी कौन सी मूंग थी जोे वेे वापस ले जाएं, क्योंकि वहां तोे घटिया किस्म की मूंग एवं किसानों की अच्छी क्वालिटी की मूंग का पाला कर दिया गया। ऐसे में एक बार फिर सेे किसान ठगा रहे हैं।
इनका कहना है-
किसानों की मूंग ग्रेडिंग करने के बाद ही खरीदी गई थी, लेकिन कुछ किसानोें की मूंग की ग्रेडिंग नहीं हो पाई थी। इसके बाद कलेक्टर महोदय के निर्देश पर इन किसानोें की मूंग वापस की जा रही है।
– डॉली राठौर, प्रबंधक, मप्र वेयर हाउसिंग कारपोरेशन, बोरी कैप