
रेहटी. ग्राम पंचायत बोरघाटी में तिरंगा अभियान के दौरान जहां ग्राम पंचायत के सरपंच संतराम गज्जाम सहित उपसरपंच, पंचों एवं ग्रामवासियों ने तिरंगा यात्रा निकालकर अभियान के तहत अन्य लोगों को जागरूक किया तो वहीं 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत के सरंपच संतराम गज्जाम ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान राष्टÑगान हुआ तो वहीं मिठाइयां भी बांटी गर्इं। बारिश के बीच में हुए इस आयोजन में ग्रामवासियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान सरपंच संतराम गज्जाम ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता ग्राम पंचायत का विकास है। हम सब मिलकर गांव को स्वच्छ, सुंदर एवं एक आदर्श ग्राम पंचायत बनाएंगे। इस मौके पर ग्राम पंचायत बोरघाटी की उपसरपंच कृष्णा बाई, सचिव आरएन मालवीय सहित पंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।