Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल बोले- बिजली कंपनी नहीं करे मनमानी, नहीं तो हो जाएगी परेशानी, किसान-गरीब को नहीं सताए

सीहोर। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती से किसान, गरीब एवं आमजन परेशान है। बिजली कंपनी लगातार मनमानी पर उतारू है। इसको लेकर इछावर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेेता शैलेेंद्र पटेल ने बिजली कंपनी के अधिकारियोें-कर्मचारियोें को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे अपनी मनमानी नहीं करें। किसान, गरीबोें को नहीं सताए। उन्हें अनुचित बिजली बिल नहीं भेजे, नहीं तो बिजली कंपनी का घेराव करके आंदोलन किया जाएगा। परेशानी होगी। पूर्व विधायक श्री पटेल ने सात दिनों के अंदर में कंपनी अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही है।
शैलेंद्र पटेल ने कहा है कि विद्युत मंडल द्वारा बिजली के शेड्यूल में परिवर्तन किया गया है, जिससे किसानों को 7 से 8 घंटे ही बिजली मिल रही है। इसके अलावा इस वर्ष अल्प बारिश के कारण किसानों के पास फसल बचाने का भी साधन नहीं है। एक तो बारिश की कमी दूसरा बिजली की अघोषित कटौती, साथ ही घरेलू बिजली भी 2 से 3 घंटे आती है। 4 से 5 घंटे बिजली बंद रहती है, जिसके चलते किसानों की फसल खत्म होने की कगार पर है। ऐसे में किसान अब बेबस हो गया है, क्योंकि समय पर फसलों को पानी नहीं मिला तो फसलें बर्बाद हो जाएंगी। किसान कर्ज भी नहीं चुका पाएगा, बहुत समय बाद बारिश हो रही है। किसान की फसल खराब होने की कगार पर ऐसे में कंपनी किसानों का राहत दे।

झूठ बोलकर झांसा देकर लोगों को भ्रम में डालते हैं भाजपा वाले-
इधर पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल के नेतृत्व में परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। हर दिन यात्रा ग्र्रामीण क्षेत्रोें में पहुंच रही है। यहां पर पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल चौपाल लगाकर लोगों से उनकी परेशानियां जान रहे हैैं, चर्चा कर रहे हैं। इस मौके पर पूर्व विधायक श्री पटेल ने कहा कि भाजपा वाले झूठ बोलकर, झांसा देकर लोगों को भ्रम में डालने का काम करते हैं, जबकि विकास के नाम पर क्षेत्र में बुनियादी समस्याओं का समाधान आज तक नहीं हो पाया है। कांग्रेस का साथ ही विश्वास और विकास का नाम है। पूर्व विधायक हर दिन लगभग एक दर्जन से अधिक गांवों में ग्रामीणों से भेंट करके उनसे मेेल-मुलाकात कर रहे हैैं। इसके अलावा चौपाल लगाकर कांग्रेस के पूर्व सीएम कमलनाथ की कर्जमाफी योजना के अलावा अन्य योजनाओं के बारे में बता रहे हैं। परिवर्तन संकल्प यात्रा पटारिया सीधा, मोहनपुर लेंडी, नरसिंहखेड़ा, सुखलिया हसराज, भोजपुरा, दुर्गपुरा, नांगली, प्रतापपुरा, बिशनखेड़ा, छापरीकरण, दुर्गापुरा, धमान्दा, छापरी ताल्लुक, कुल्हाड़ी, गोलूखेड़ी और अमलाहा आदि में भ्रमण किया। इस दौरान सौंडा ब्लाक अध्यक्ष संतोष पटेल, जीवन वर्मा, अजय, राहुल मालवीय, संजू, बलराम सिसौसियों, संतोष, बंटी, बब्लू, नारायण सिंह आदि शामिल थे। पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल को इछावर विधानसभा में भारी जनसमर्थन भी मिल रहा है। विधानसभा क्षेत्र के लोग भी अब बदलाव चाहते हैैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button