सीहोेर। जिले की मंडी पुलिस ने मोेबाइल टॉवरों से बैटरी चुराने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 66 मोबाइल टॉवरों की बैटरी एवं घटना में उपयोग की गई तूूफान गाड़ी को भी जप्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार 5 जुलाई 2022 को फरियादी खिलान सिंह पिता धन सिंह दांगी उम्र 32 साल निवासी म.न. 16 गुरूनारायण बिहार जीत होम्म अयोध्या बायपास रोड भोपाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एयरटेल टॉवर नापलाखेड़ी से ताला तोड़कर 18 सेल बैटरी कीमती 1 लाख 26 हजार रूपए अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर मंडी पुलिस ने चोरी की विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर अऩुसंधान में लिया गया। विवेचना के दौरान 10 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि टॉवर बैटरी चोरी करने वाली गैंग तूफान गाड़ी क्रमांक एमपी08बीए2187 से चोरी करने आई है, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। गाड़ी में चालक आरोपी लल्लू गुर्जर पिता नवल सिंह गुर्जर उम्र 23 साल निवासी इंडस्ड्रीज एरिया गुना से पूछताछ की गई। पूछताछ में पहले तो उसने गुमराह किया, लेकिन सख्ती बरतने पर उसने एयरटेल टॉवर नापलाखेड़ी से चोरी करना बताया और चोरी की गई 18 बैटरी सेल जप्त कराई गई। आरोपी द्धारा आष्टा में भी आइडिया कंपनी के टॉवर की बैटरी चोरी करना बताया गया, जिसकी 48 बैटरियों की कीमत करीब एक लाख रूपए बताई गई।
आरोपियों के खिलाफ थाना मंड़ी के अपराध क्रमांक 244/22 धारा 457, 380 भादवि एवं थाना आष्टा में अपराध क्रमांक 483/22 धारा 457, 380 भादवि में मोेबाइल टॉवरों की बैटरी जप्त की गई है। इस कार्य में थाना प्रभारी मंडी पुष्पेन्द्र सिंह राठौर सउनि देवीप्रसाद सैनी, लखन धाकड, अतुल सिंह, भूपेन्द्र सिंह और राजेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।