
सीहोर-रेहटी। जिला पंचायत सदस्यों सहित जनपद पंचायत सदस्य एवं पंचायतोें के लिए नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख 6 जून को बड़ी संख्या में चुनाव लड़ने के उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कराने पहुंचे। जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन पत्र सीहोेर में कलेक्टर के पास जमा हुए तोे, वहीं जनपद पंचायत के नामांकन पत्र एसडीएम कार्यालय मेें जमा कराए गए। पंचायतों के नामांकन पत्र 6-7 पंचायतों के एक पंचायत में जमा कराए गए। अंतिम दिन बड़ी संख्या में उम्मीदवार अपना नामांकन जमा कराने पहुंचे। समाचार
लिखे जानेे तक कितनेे नामांकन पत्र जमा हुए, यह स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी। इधर जिला पंचायत सदस्यों के लिए इस बार कई दिग्गज नेताओें ने भी दांव लगाया है। सबसे ज्यादा गहमागहमी बुदनी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 13 में देखने को मिली। यहां पर भाजपा के वरिष्ठ सहित युवा व महिला नेताओं के करीब 8 से ज्यादा नामांकन पत्र जमा कराए गए हैं। कांग्रेस केे भी लगभग पांच दिग्गज नेताओें ने वार्ड 13 से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। हालांकि नामांकन पत्र जमा करने केे बाद शाम को भाजपा सलकनपुर मंडल की एक अहम बैठक रेहटी स्थित भाजपा कार्यालय में बुलाई गई। इसमें कई अहम निर्णय लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि भाजपा वार्ड नंबर 13 से एक ही उम्मीदवार कोे उतारेगी, बाकी नेताओं के नामांकन अंतिम दिन 10 तारीख तक वापस लिए जा सकते हैं।
इन्होंनेे खेला दांव, जमा किए नामांकन-
जिला पंचायत का वार्ड नंबर 13 बुदनी विधानसभा में आता है। जिला पंचायत सदस्यों के लिए आरक्षण मेें अन्य पिछड़ा वर्ग केे लिए वार्ड नंबर 5 और वार्ड नंबर 13 आरक्षित हुआ है। इसमें वार्ड पांच महिला ओबीसी केे लिए आरक्षित है, जबकि वार्ड नंबर 13 अन्य पिछड़ा वर्ग केे लिए आरक्षित है। इस बार इस वार्ड से भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में शुमार आसाराम यादव, अनार सिंह चौहान, रामसजीवन यादव, घासीराम पटेल, अनूप सिंह चौहान के अलावा युवा नेता नीतेश साहू, प्रेम यदुवंशी एवं महिला उम्मीदवार सुशीला निमोदा ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है। इधर कांग्रेस खेमेे में मलखान सिंह चंद्रवंशी, कमलेश पटेल, उमाशंकर नागर सहित दो अन्य उम्मीदवारों ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है।
भाजपा सलकनपुर मंडल की बैठक में हुए अहम निर्णय-
इधर नामांकन पत्र के अंतिम दिन शाम को भाजपा सलकनपुर मंडल की बैैठक रेहटी स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई। सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता बैठक में शामिल हुए। बताया जा रहा है कि बैठक में नेताओं ने इस पर भी चर्चा की है कि कोई एक ही उम्मीदवार वार्ड नंबर 13 से चुनावी मैदान में होेगा। हालांकि कौन होगा उम्मीदवार इस पर अभी सहमति नहीं बन सकी है। इसके अलावा चुनावी तैयारियोें को लेकर भी बैठक में रणनीति बनाई गई, ताकि सभी जिम्मेदार पदाधिकारी मैदानी मोर्चा संभाल लें।
जिला पंचायत सदस्य के लिए 63 अभ्यर्थियों ने जमा किए नामांकन पत्र-
नाम निर्देशन पत्र के अंतिम दिन जिला पंचायत सदस्य के लिए तीन चरणों में 63 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए हैं। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला पंचायत सदस्य के लिए प्रथम चरण में सीहोर मुख्यालय से पुरूषों के 5 एवं महिलाओं के 8 नामांकन पत्र, द्वितीय चरण में इछावर एवं नसरूल्लागंज से पुरूषों के 8 एवं महिलाओं के 10 नामांकन एवं तृतीय चरण में आष्टा तथा बुधनी से पुरूषों के 18 एवं महिलाओं के 14 नामांकन पत्र पत्र प्राप्त हुए हैं। प्रथम चरण में सीहोर मुख्यालय के वार्ड क्रमांक-1,2,3,4,5 में चुनाव संपन्न होंगे। साथ ही द्वितीय चरण में इछावर के वार्ड क्रमांक-11, 12 एवं नसरूल्लागंज के वार्ड क्रमांक-15,16,17 में तथा तृतीय चरण में आष्टा के वार्ड क्रमांक-6,7,8,9,10 एवं बुधनी के वार्ड क्रमांक-13,14 में चुनाव होंगे।



