तहसीलदारों के विरोेध केे सामने झुकी सरकार, प्रमोशन सूची जारी की

- रेहटी तहसीलदार केएल तिलवारी को देवास का प्रभारी कलेक्टर एवं बुदनी तहसीलदार आशुतोेष शर्मा का किया भोपाल तबादला

सीहोर। आखिरकार राज्य सरकार को तहसीलदार, नायब तहसीलदारों केे विरोेध के आगे झुकना पड़ा। तीन दिन तक अवकाश पर रहे तहसीलदार, नायब तहसीलदार के विरोध के बाद राज्य शासन ने अटकी हुई प्रमोशन सूची निकाल दी। इसमें करीब 162 तहसीलदारोें को प्रभारी कलेक्टर बनाया गया है। प्रमोेशन के साथ ही राज्य शासन ने इनका तबादला आदेश भी जारी किया है। इसमें रेहटी तहसीलदार केएल तिलवारी को देवास जिले का प्रभारी कलेक्टर बनाया गया हैै तोे वहीं बुदनी में पदस्थ तहसीलदार आशुतोेष शर्मा का तबादला भोपाल जिले में किया गया है। इसी तरह सीहोर जिले में पदस्थ रहे रत्नेश श्रीवास्तव का तबादला जिला राजगढ़, डॉ अर्चना रावत शर्मा का तबादला जिला भोपाल, जिया फातिमा का तबादला जिला गुना और शैलेष द्ववेदी का तबादला जिला सीधी में किया गया है।