आंवलीघाट से टपकेश्वर तक भव्य कावड़ यात्रा 5 अगस्त को
- श्री हरि सामाजिक समिति रेहटी द्वारा किया जाएगा आयोजन
रेहटी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सावन माह में आंवलीघाट से टपकेश्वर तक भव्य कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। कावड़ यात्रा का आयोजन 5 अगस्त हो होगा। इसके लिए रेहटी तहसील के गांव-गांव से शिवभक्त यात्रा में शामिल होंगे। यात्रा का आयोजन श्रीहरि सामाजिक समिति रेहटी के तत्वावधान में होगा। कावड़ यात्रा के संयोजक चेतन पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी कावड़ यात्रा का भव्य आयोजन होगा। यात्रा की शुरूआत मां नर्मदा तट आंवलीघाट से मां नर्मदा की पूजा-पाठ के साथ होगी। यहां से कावड़ यात्री मां नर्मदा का जल भरकर गांजीत, मुर्राह, धनकोट, पानगुराड़िया से होते हुए प्रसिद्ध धाम टपकेश्वर पहुंचेंगे। टपकेश्वर में पूजा-पाठ के साथ मां नर्मदा के जल से शिवजी का अभिषेक किया जाएगा। इस दौरान डीजे, ढोल के साथ में शिवभक्त नाचते, गाते, झूमते हुए चलेंगे। कावड़ यात्रा का कई स्थानों पर स्वागत, सत्कार भी किया जाएगा। यात्रा 5 अगस्त सोमवार के दिन सुबह 9 बजे से शुरू होगी, जो टपकेश्वर धाम पर पहुंचकर समाप्त होगी। यात्रा में ज्यादा से ज्यादा शिवभक्त शामिल हो, इसके लिए गांव-गांव में पहुंचकर उन्हें आमंत्रण भी दिया जा रहा है।