
रेहटी। सावन मास के अंतिम सोमवार 8 अगस्त को रेहटी तहसील के पावन पवित्र मां नर्मदा तट आंवलीघाट से टपकेश्वर महादेव तक भव्य कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। इस कावड़ यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सुपुत्र कार्तिकेय चौहान भी शामिल होंगे। कावड़ यात्रा श्रीहरि सामाजिक समिति रेहटी के तत्वावधान में निकाली जाएगी। समिति ने कावड़ यात्रा में शामिल होने के लिए शिवभक्तों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर सावन मास के अंतिम सोमवार को धर्म का लाभ लें। श्रीहरि सामाजिक समिति रेहटी द्वारा यूं तो हर वर्ष सामाजिक कार्यों सहित धार्मिक आयोजन किए जाते हैं, लेकिन इस बार समिति ने भव्य कावड़ यात्रा को लेकर भी तैयारियां की है। इसके लिए लगातार गांव-गांव जाकर, लोगों के घर-घर जाकर उन्हें कावड़ यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया जा रहा है। श्रीहरि सामाजिक समिति रेहटी के संयोजक एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला सीहोर के उपाध्यक्ष चेतन पटेल ने बताया कि यात्रा की शुरूआत 8 अगस्त को सुबह 8 बजे से होगी। इसमें शामिल होने के लिए हमारे युवा नेता कार्तिकेय चौहान जी भी आ रहे हैं। इससे पहले मां नर्मदा का अभिषेक, पूजन किया जाएगा। इसके बाद कावड़िए अपनी-अपनी कावड़ में मां नर्मदा का जल भरकर जयघोष के नारों के साथ यात्रा की शुरुआत करेंगे। चेतन पटेल ने बताया कि कावड़ यात्रा आंवलीघाट से शुरू होगी, जो गांजिद, मुर्राह, धनकोट, पानगुराड़िया, नकटीतलाई होते टपकेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंचेगी। यहां पर भगवान टपकेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया जाएगा। उसके बाद महाआरती होगी। श्रीहरि सामाजिक समिति के संयोजक चेतन पटेल ने कावड़ यात्रा में शामिल होने के लिए क्षेत्र के सभी सम्मानीय लोगों, युवाओं, माता-बहनों सहित सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से भी अपील की है।