Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

यहां हुआ भव्य कवि सम्मेलन, कवियों ने जमकर गुदगुदाया

आष्टा। संत शिरोमणि रविदास महाराज जयंती महोत्सव के अंतर्गत महाशिवरात्रि पर जांगड़ा समाज आष्टा के तत्वावधान में नगर के गल चौराहे पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न हुआ। आयोजन समिति के अध्यक्ष मप्र भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री कैलाश बगाना ने जानकारी देते हुए बताया कि संत शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती महोत्सव पर क्षेत्र में 5 फरवरी से विभिन्न कार्यक्रमों के तहत महाशिवरात्रि पर आष्टा नगर के गल चौराहे पर बाबा रामदेव मंदिर के सामने विशाल अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष कैलाश बगाना ने बताया कि बाबा रामदेव मंदिर गल चौराहा पर कवि सम्मेलन के पूर्व रात्रि में 7 बजे संत रविदास महाराज की महाआरती के साथ ही बाबा रामदेवजी, शंकर भगवान एवं भारत माता की आरती संपन्न हुई। आरती के पश्चात मंचासीन अतिथि सीहोर जिला भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष ललित नागोरी, विश्व हिंदू परिषद के गोपाल दास राठी, सकल हिंदू समाज के अध्यक्ष सुरेश सुराना, जावर क़े वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूलाल पटेल, जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, आष्टा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष गजराजसिंह पटेल, जनपद सदस्य सतीश सोनानिया, जावर भाजपा मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र केशव, मैना भाजपा मंडल के अध्यक्ष भगवान सिंह पटेल, आष्टा नगर भाजपा के महामंत्री धनरूपमल जैन, युवा बजरंग सेना के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर मुरावर आदि ने भारत माता, संत रविदास जी महाराज, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर चित्रों पर माल्यार्पण करके कवि सम्मेलन का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष भाजपा नेता कैलाश बगाना ने जांगड़ा समाज के सभी प्रमुखजनों ने मंचासीन सभी अतिथियों के साथ ही व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रूपेश राठौर, पार्षद तेजसिंह राठौर, शिवम सोनी जावर, कृपालसिंह ठाकुर, वीरेन्द्रसिंह ठाकुर, राधेश्याम वर्मा दाऊ, हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट, बसंत पाठक, दौलत चौधरी, सतपाल सिंह ठाकुर मेहतवाडा, अर्जुनसिंह करमनखेड़ी, नीलेश खंडेलवाल आदि का स्वागत और सम्मान किया। कार्यक्रम में पहुंचे सभी आमंत्रित कवियों का आयोजन समिति एवं जांगड़ा समाज की ओर से स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत और सम्मान किया गया।
कवियों ने सुनाई एक से बढ़कर एक रचनाएं-
संत रविदास जयंती महोत्सव के अंतर्गत आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में सभी कवियों ने राष्ट्रीय मुद्दों, राजनीति, सामाजिक विषयों को लेकर अपनी रचनाओं का पाठ किया। सभी कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से उपस्थित श्रोताओं को देर रात तक गुदगुदाया। आयोजन समिति के अध्यक्ष कैलाश बगाना ने बताया कि संत शिरोमणी रविदास जयंती महोत्सव के तहत आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के ख्यातनाम कवियों में सतीश मधुप जी (हास्य गीत) मैनपुरी आगरा उत्तरप्रदेश, श्रीराम भदावर (वीररस) इटावा उत्तरप्रदेश, राणा राजस्थानी (हास्य रस) चित्तोड़ राजस्थान, मुकेश शांडिल्य (हास्य पेरोडिकार) टिमरनी म.प्र, रजनी श्रीवास्तव, बाबूलाल पटेल (ओजस्वी) जावर म.प्र, कमल सन्नाटा (हास्य) खेनियापुरा आष्टा, अतुल जैन सुराणा आष्टा, शैलेष शर्मा साहिल औज अलिपुर आष्टा, राहुल ठाकुर करमन खेड़ी आष्टा, प्रहलाद परमार भटोनी ने अपनी एक से बढ़कर एक रचनाओं का पाठ किया। कवि महेन्द्र मधुर खामखेड़ा जत्रा आष्टा इस कवि सम्मेलन के सूत्रधार रहे। उन्होंने शानदार मंच कवियों से सजाया। आयोजित कवि सम्मेलन के सभी अतिथियों, कवियों का भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश मंत्री एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष कैलाश बगाना, रमेश सरपंच लोरास कला, जितेंद्र गोयल पूर्व सरपंच, जितेंद्र खेरवाल सरपंच वेदाखेड़ी, नेपाल पेरवाल सरपंच, गंगाराम बामनिया, सरपंच रमेश चंद कटारे, नरबत सिंह सिलोरिया, रमेश चंद चौहान पूर्व सरपंच, कैलाश सरपंच मुगली, पार्षद तारा कटारिया, जगदीश ठेकेदार,बाबूलाल पेरवाल, गंगाराम अस्तआया, पप्पू रैकवार, बाबूलाल ठेकेदार, कैलाश ठेकेदार, दिलीप गोयल,एडवोकेट के एल पेरवाल,पत्रकार विशाल आंवले, मेहरबान रैकवार,धर्मेंद्र रैकवार, सुनील जामलिया, रतन पोरवाल, पूरन कलेशरिया, पन्नालाल जांगड़ा, खुमानसिंह हरनावदा, राकेश पेंटर,रामेश्वर दामणिया, कमल बगाना, अशोक बामनिया, प्रेम सिंह खेलवाल, हेमराज मुगली, जितेंद्र रैकवाल,ओमप्रकाश रेकवाल एवं जांगड़ा समाज के प्रमुखजनों ने सभी का स्वागत किया। आरती, कवि सम्मेलन में बड़ी संख्या में नागरिक, समाज बंधु, श्रोता उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button