Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

गुप्ता कंपनी की बस बिना फिटनेस, बिना इंश्योरेंस के ढो रही थी सवारी, सीहोर आरटीओ बोले सभी पेपर कम्पलीट

- देलावाड़ी पर हुई थी दुर्घटनाग्रस्त, दिसंबर-23 के बाद नहीं हुआ फिटनेस, नवंबर-12 के बाद नहीं कराया इंश्योरेंस, मार्च-23 के बाद टैक्स भी नहीं किया जमा

सीहोर। भोपाल से लाड़कुई जा रही गुप्ता कंपनी की देलावाड़ी घाट पर दुर्घटनाग्रस्त हुई बस क्रमांक एमपी04पीए1333 आरटीओ के नियमों को ताक पर रखकर चलाई जा रही थी। घटना के बाद जब गाड़ी की जानकारी जुटाई गई तो विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर इसकी अलग ही कहानी बयां हो रही है। बस का पंजीयन 2 नवंबर 2011 का है, लेकिन इसका इंश्योरेंस नवंबर-2012 के बाद से कराया ही नहीं गया है। इसी तरह बस की फिटनेस भी दिसंबर-23 के बाद से नहीं कराई गई है। बस मालिक द्वारा आरटीओ को टैक्स देने में भी कंजूसी की गई है। मार्च-23 के बाद से इसका टैक्स भी जमा नहीं किया गया है। गाड़ी की बैठक क्षमता 32 है, लेकिन गाड़ी में 45 से ज्यादा सवारियां बैठाई गई थीं। बस मालिक का नाम भी रेखा अग्रवाल पिता मोहन अग्रवाल बताया जा रहा है। इधर घटना के बाद जब सीहोर के जिला परिवहन अधिकारी रीतेश तिवारी से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि गाड़ी के सभी पेपर कम्पलीट थे, लेकिन घटना होनी थी, इसलिए हो गई।
मध्यप्रदेश में किस तरह परिवहन विभाग का संचालन किया जा रहा है वह किसी से छिपा नहीं है। भ्रष्टाचार, पैसों का लेन-देन करके लोगों की जान जोखिम में डाली जा रही है। कंडम एवं अनफिट वाहनों का संचालन जमकर किया जा रहा है। यह सब मिलीभगत से संचालित हो रहा है, इसलिए न तो परिवहन विभाग द्वारा बसों की चैकिंग की जाती है और न ही पुलिस विभाग इसमें कोई दिलचस्पी लेता है। सीहोर जिले में संचालित हो रही बसों के तो हाल बेहद ही खराब हैं। दुर्घटनाओं के बाद जांच की बात कर दी जाती है, लेकिन आज तक जांच के बाद किसी भी बस मालिक पर कार्रवाई नहीं की गई है। इससे पहले भी दुर्घटनाग्रस्त हुई बसें कंडम ही निकली, लेकिन सीहोर जिले का परिवहन अमला गहरी नींद में सो रहा है।

45 से ज्यादा यात्री हुए थे घायल –

गुप्ता कंपनी की बस सोमवार को भोपाल से चलकर लाड़कुई के लिए निकली थी, लेकिन देलावाड़ी घाट पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस दौरान गाड़ी ने तीन-चार पलटी खाई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था कि बस में 45 से ज्यादा यात्री बैठे हुए थे। जिस तरह से गाड़ी पलटी खाकर गिरी उससे लग रहा था कि यह घटना बेहद दर्दनाक होगी, लेकिन ईश्वर की कृपा से कोई भी जनहानि नहीं हुई। हालांकि सभी यात्री घायल हो गए थे, इनमें एक दर्जन से अधिक गंभीर रूप से भी घायल हुए थे। इनमें किसी को फैक्चर था तो किसी को गहरी चोंटें आईं थी। घटना के बाद सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनका इलाज कराया गया। ज्यादा गंभीर मरीजों को भोपाल, सीहोर, होशंगाबाद के लिए रेफर किया गया था।

नहीं की जाती है वाहनों की चैकिंग –
सीहोर जिला परिवहन विभाग का अमला सिर्फ वसूली अभियान में जुटा हुआ है। सीहोर जिले में कंडम बसों का संचालन खुलेआम किया जा रहा है। लगातार कई घटनाएं सामने आ रही हैं। सलकनपुर में भी कंडम एवं 15 वर्षों से अधिक पुराने वाहनों को टैक्सियों के रूप में चलाया जा रहा है। कई गाड़ियां अनफिट हैं, लेकिन इसके बाद भी यहां पर चैकिंग नहीं की जाती है और न ही इन पर कार्रवाई की जाती है। लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन फिर भी कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। इसी तरह पुरानी बसों को स्कूलों में लगाकर कमाई की जा रही है। बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। पुरानी बसों पर रंग-रोगन कराकर उन्हें स्कूलों में चलाया जा रहा है। इन बसों की जांच भी विभाग द्वारा नहीं की जाती है।

सरपट दौड़ लगा रहे डंपर, नहीं होती चैकिंग –
सीहोर जिले में दिनभर सड़कों पर डंपरों की आवाजाही होती है। सबसे ज्यादा डंपर जिले के भैरूंदा, रेहटी, बुधनी तहसील से होकर निकलते हैं, जो भोपाल, सीहोर होते हुए जाते हैं, लेकिन जिला परिवहन विभाग का अमला इन डंपरों से अवैध वसूली में लगा रहता है। इन पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। ये डंपर आए दिन लोगों की जान ले रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी इन पर कार्रवाई नहीं की जाती है।

इनका कहना है-
गाड़ियों की चैकिंग समय-समय पर की जाती है। गुप्ता बस जो दुर्घटनाग्रस्त हुई है वह भोपाल से रजिस्ट्रर्ड थी। हालांकि गाड़ी की फिटनेस सहित अन्य पेपर कम्पलीट थे। घटना दुखद है। इसमें कोई जनहानि तो नहीं हुई है, लेकिन कई लोग घायल हुए हैं।
– रीतेश तिवारी, जिला परिवहन अधिकारी, सीहोर

गुप्ता कंपनी की बस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। दुर्घटना में कई यात्री घायल हुए थे, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पतालों में ले जाया गया। प्रारंभिक जानकारी में कुछ तथ्य सामने आए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। यदि बस के पेपर अनकम्पलीट हैं तो नोटिस दिया जाएगा।
– राजेश कहारे, थाना प्रभारी, रेहटी, जिला-सीहोर

फैक्ट फाइल –
– गुप्ता बस क्रमांक एमपी04पीए1333
– पंजीयन दिनांक 2-11-2011
– आरटीओ टैक्स 31-3-2023 तक जमा
– परमिट 30-11-2024 तक वैध
– बैठक क्षमता 32
– फिटनेस 22-12-2023 तक
– इंश्योरेंस 2-11-2012 तक
– पंजीयन रेखा अग्रवाल पिता मोहन अग्रवाल र्
स्त्रोत: परिवहन विभाग की वेबसाइट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button