रेहटी महाविद्यालय में मनाया गुरूपूर्णिमा महोत्सव, सेवानिवृत्त शिक्षकों का किया सम्मान
रेहटी। नगर के शासकीय महाविद्यालय में दो दिनी गुरूपूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के तहत कॉलेज में गुरूपूर्णिमा के अवसर पर जहां पहले दिन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण छात्र-छात्राओं एवं कॉलेज स्टॉफ को दिखाया गया तो वहीं दूसरे दिन आयोजन में संत, सेवानिवृत्त शिक्षकों सहित प्रबुद्धजनों को भी आमंत्रित किया गया। इस दौरान उनका स्वागत, सम्मान भी किया गया। आयोजन के दौरान शासन द्वारा कुलपति पद नाम को बदलकर कुलगुरू करने का निर्णय भी लिया गया है, इसको लेकर भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान नगर के सेवानिवृत्त अध्यापक ललता प्रसाद शर्मा, अध्यापिका प्रकाशवती श्रोती, अध्यापिका रेखा अग्रवाल, पंडित शंकरदास प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान आमंत्रित सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं अध्यापकों का स्वागत-सम्मान भी किया गया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष जुगल पटेल एवं कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ अंजली गढ़वाल के नेतृत्व में मां सरस्वती पूजन के साथ हुई। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. भावना शर्मा ने गुरु की महिमा का बखान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ डॉली दुबे ने किया। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक मनोज राठौर ने कहा की गुरु ही हमारे जीवन की आधारशिला है। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं सहित कॉलेज स्टॉफ भी उपस्थित रहा।