रविवार की छुट्टी मनाने जंगल में गए थे, नदी में आई बाढ़ में फंसे तो रेस्क्यू करके बचाई जान
- शाहगंज पुलिस, वन विभाग एवं एसडीईआरएफ की संयुक्त कार्रवाई से बची एक ही परिवार के पांच लोगों की जान
सीहोर। रविवार की छुट्टी मनाना एक परिवार के लिए संकट बन गया। भोपाल निवासी माहेश्वरी परिवार सीहोर जिले के अमरगढ़ झरने पर घूमने के लिए गए थे, वापसी में जंगल में पड़ने वाली नदी में पानी तेज होने के कारण फंस गए। इसकी सूचना जब पुलिस तक पहुंची तो तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में शाहगंज थाना पुलिस टीम को रवाना किया गया। इसके साथ ही वन विभाग एवं एसडीईआरएफ की टीम को भी यहां भेजा गया। संयुक्त रेस्क्यू के दौरान माहेश्वरी परिवार के सभी पांच लोगों को देर शाम सकुशल बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार रविवार को भोपाल के एक ही परिवार के 5 लोग शाहगंज थाने क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अमरगढ़ झरने पर घूमने के लिए गए थे। यहां से लौटते समय जंगल में बहने वाली चांदनी नदी में अचानक जलस्तर बढ़ जाने से यह परिवार जंगल में ही फंस गया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देश एवं एएसपी गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुधनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहगंज पंकज वाडेकर के नेतृत्व में टीम को घटनास्थल पर परिवार की सहायता हेतु तत्काल रवाना किया। एसडीईआरएफ की टीम एवं वन विभाग के अमले को भी मौके पर भेजा गया। नदी का जलस्तर अधिक होने से नदी को पार करना असंभव था। पुलिस, वन विभाग एवं एसडीईआरएफ की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद जंगल में फंसे भोपाल के माहेश्वरी परिवार के 5 लोगों का रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। इनमें अशोक माहेश्वरी 61 वर्ष, निशा माहेश्वरी 58 वर्ष, शुभम माहेश्वरी 32 वर्ष, सुरुचि माहेश्वरी 30 वर्ष और यश माहेश्वरी 28 वर्ष है। सभी देर रात भोपाल के लिए रवाना हो गए।