फर्नीचर घोटाले के आरोपी शाखा हकीमाबाद के प्रबंधक निलंबित

सीहोर। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सीहोर की शाखा-हकीमाबाद में पदस्थ शाखा प्रबंधक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीएन यादव ने बताया कि हकीमाबाद के शाखा प्रबंधक रमेश वारिया द्वारा बिना सक्षम स्वीकृति के फर्नीचर निर्माता फर्म रिया प्लाय को स्वीकृत निविदा, वर्क आर्डर राशि का भुगतान किए जाने एवं 13 लाख 32 हजार से अधिक का अतिरिक्त कार्य करना तत्संबंध में बैंक द्वारा स्पष्टीकरण चाहा गया था, लेकिन उत्तर समाधानकारक नहीं पाए जाने के कारण अपने दायित्वों का सजगता पूर्ण निर्वाहन नहीं करने के कारण कर्मचारी सेवानियम के अंतर्गत प्रमुख कदाचार का दोषी पाए जाने के कारण शाखा प्रबंधक हकीमाबाद रमेश वारिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय शाखा मेहतवाड़ा नियत किया जाता है।