Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

मौज-मस्ती करना पड़ा भारी, दिगबंर वाटरफॉल पहुंचे युवकों पर कार्रवाई

- कलेक्टर ने आदेश जारी कर लगाया है प्रतिबंध

सीहोर। जिले के शाहगंज स्थित दिगबंर वाटरफॉल पर मौज-मस्ती करना युवाओं को भारी पड़ गया। कलेक्टर द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के बाद भी युवा यहां पर बारिश के मौसम में मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन इन्हें यह मौज-मस्ती भारी पड़ गई। यहां पर एसडीएम दिनेश सिंह तोमर के निर्देश पर युवकों पर चालानी कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि 5 मोटरसाइकिलों से करीब 12 युवक यहां पर पहुंचे थे। इस दौरान 7 वयस्क थे और 5 नाबालिग थे। पुलिस ने नाबालिगों के परिजनों को बुलाकर उन्हें समझाईश देकर छोड़ दिया है, वहीं वयस्क युवकों के चालान बनाकर उन्हें भी समझाईश दी गई है। यहां बता दें कि वर्षा ऋतु में होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए कलेक्टर बालागुरू के ने जिलेभर के वाटरफॉल, नदियों सहित अन्य ऐसे स्थान जहां पर घटना-दुर्घटना हो सकती है, प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। ऐसे स्थानों पर जाने वाले रास्तों पर कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है, ताकि लोग यहां तक नहीं पहुंचे। हालांकि कई लोग दूसरों रास्तों से इन स्थानों पर पहुंचकर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, लेकिन अब प्रशासन ने ऐसे लोगों पर सख्ती बरतना भी शुरू कर दिया है।
आदेश का उल्लघंन करने वालों पर होगी कार्रवाई: एसडीएम
बुधनी एसडीएम दिनेश सिंह तोमर ने बताया कि कलेक्टर बालागुरू के. द्वारा वर्षा ऋतु में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिले के दिगंबर वाटरफॉल, अमरगढ़ वाटरफॉल, कालियादेव वाटरफॉल, बुधनी मिडघाट क्षेत्र, कोलार बांध क्षेत्र, झोलियपुर बैराज, नर्मदा तटीय सहित सभी जोखिमपूर्ण स्थानों पर जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है, ताकि इन स्थानों पर होने वाली संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके। प्रतिबंध का उल्लंघन कर इन स्थानों पर जाने वाले लोगों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की जा रही है। बुधनी एसडीएम श्री तोमर ने सभी नागरिकों से बांध, तालाब, झरनों सहित अन्य जोखिमपूर्ण स्थानों पर नहीं जाने की अपील करते हुए कहा है कि नागरिकों के जीवन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए ही इन स्थानों पर सैलानियों का जाना प्रतिबंधित किया गया है, इन स्थानों पर जाकर अपने जीवन को जोखिम में न डालें।
पिछले दिनों हो चुके हैं दो बड़े हादसे-
सीहोर जिले में पिछले दिनों दो बड़े हादसे हो चुके हैं, जिनमें पांच लोगों की जान जा चुकी है। कोलार डेम में दो युवक नहाने के दौरान डूब गए तो वहीं रेहटी तहसील की सोलवी नदी में भी एक ही परिवार के तीन लोग डूबकर अपनी जान गवां चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Een uitdagende puzzel: vind het getal De ultieme kattenpuzzel: Alleen een genie kan je het antwoord Moeilijke luciferpuzzel: een verrassende uitdaging voor slechts enkelen Slechts 9 seconden om de aanwijzing te vinden: Moeilijke IQ-test: vind het juiste antwoord in slechts Ontdek het geheime getal in Het raadsel van de slimme uil: alleen