भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को इन्होंने बताया बर्बाद यात्रा, अब विरोध की तैयारी

सीहोर। भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को लेकर अब पार्टी के वरिष्ठ नेता जनता से आशीर्वाद लेने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा लेकर निकले हैं। यात्रा अब सीहोेर जिले की बुधनी विधानसभा में भी पहुंच रही है। यात्रा को लेकर जहां भाजपा द्वारा स्वागत, सत्कार की भव्य तैयारियां की गईं हैं तो वहीं कांग्रेस नेता एवं प्रदेश किसान कांग्रेस के महामंत्री विक्रम मस्ताल शर्मा हनुमानजी ने सोेशल मीडिया पर वीडियो वायरल करके इस यात्रा को जहां बर्बाद यात्रा करार दिया है तोे वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी से पूछा है कि किस बात का आशीर्वाद ले रहे हैं। किसानों को मुआवजा न देने का आशीर्वाद, यूरिया न देने का आशीर्वाद, बिजली की कटौती करने का आशीर्वाद, महिलाओं को सुरक्षा न देने का आशीर्वाद, बेहतर सड़कें न देने का आशीर्वाद…। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्रीजी यदि आपको कुछ करना ही है तो किसानों को उनकी खराब हुई फसलों का मुआवजा दे दो। उन्होंने यात्रा का विरोध भी जताया है, वहीं बताया जा रहा हैै कि कांग्रेस जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध भी कर सकती है, कालेे झंडे भी दिखाने की तैयारियां हैं।