
आष्टा। निरीक्षण कहां करना है, इसके लिए आष्टा नगर पालिका में पर्ची डाली जाती है। पर्ची निकालकर यह तय किया जाता है कि निरीक्षण कार्यक्रम कहां करना है। दरअसल सफाई कार्य के तीसरे दिन वार्ड 15 में विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा एवं पार्षदों द्वारा पहुंचकर निरीक्षण किया गया। विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने बताया कि उक्त सफाई निरीक्षण का कार्य ड्रा पद्धति के माध्यम से किया जाता है। अल सुबह पार्षदगण एकत्रित होते हैं एवं सभी 18 वार्डों के नाम की पर्ची डाली जाती है, जिस पर्ची में जिस वार्ड का नाम निकलता है। सभी एक साथ उस वार्ड में पहुंचते हैं, जहा सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जाता है। सफाई कार्य में लापरवाही मिलने व सफाई कार्य ठीक तरह से नहीं पाए जाने पर संबंधित वार्ड जमादार को मौके पर बुलाया जाता है और सफाई कार्य में सुधार करवाया जाता है। श्री मेवाड़ा ने यह भी बताया कि निरीक्षण कार्य में नवाचार अपनाने से जनप्रतिनिधियों में उत्साह देखने को मिला है, साथ ही नागरिक भी इस कार्य में सहयोग कर रहे हैं। जहां कर्मचारी की कमी बताई जा रही है, वहीं अन्य मूलभूत आवश्यकता की कमी की जानकारी भी मिल रही है। अल सुबह से उठकर नगर में सफाई का निरीक्षण करने से जहा सफाई व्यवस्था में सुधार हुआ है, वहीं सेहत को भी इसका लाभ मिल रहा है। विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने बताया कि जो वार्ड सफाई कार्य में अव्वल रहेगा उस वार्ड के जमादार एवं सफाई कर्मचारी को सम्मानित भी किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के साथ उपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षद डॉ सलीम, कमलेश जैन, आरिस खा, तेजसिंह राठौर, रवि शर्मा, सफाई प्रभारी मनोहरसिंह जावरिया, जितेन्द्र बुदासा, जमादार विनोद रतिराम आदि मौजूद थे।