Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर में पांच क्विंटल फूलों की वर्षा कर मनाया होली महोत्सव

सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी सामाजिक सौहार्द और प्रेम का प्रतीक रंगोत्सव के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर द्वारा शहर के बस स्टैंड स्थित टाउन हाल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर बाहर से आए कलाकारों ने भजनों पर नृत्य किया। मुख्य अतिथि संत उद्ववदास महाराज, मोहितराम पाठक सहित भाजपा नेता सन्नी महाजन, नगर पालिका सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित भी विषेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर परिषदों के पार्षदों की उपस्थित में शहर में रात-दिन स्वच्छता में रत सफाई मित्रों और कचरा संग्रहक गाड़ियों के स्टाफ को मंच से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान नपाध्यक्ष श्री राठौर ने कहा कि परिषद के द्वारा होली मिलन के साथ सनातन के सभी पर्व मनाए जाते हैं। हमारा मुख्य उद्देश्य है शहर के विकास के साथ परंपराओं का निर्वहन करना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संत उद्ववदास महाराज और पंडित श्री पाठक का स्वागत यहां पर मौजूद क्षेत्रवासियों ने किया। संत उद्ववदास महाराज ने कहा कि आनंद, उत्साह और रंगों का ये पावन पर्व सबके जीवन में सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली लाए। होली सिर्फ त्यौहार ही नहीं है, अपितु पाप पर पुण्य की विजय और अधर्म पर धर्म की विजय का भी त्यौहार है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर के नेतृत्व में होली मिलन समारोह में शहर के सभी सामाजिक संगठनों के अलावा, भाजपा नेता, जनप्रतिनिधियों, क्षेत्रवासियों ने करीब पांच क्विंटल फूलों की वर्षा कर समारोह मनाया। कार्यक्रम में पार्षद विजेन्द्र परमार, अजय पाल सिंह राजपूत, नरेन्द्र राजपूत, मुकेश मेवाड़ा, अर्जुन राठौर, संतोष शाक्य, प्रदीप बिजोरिया, आशीष गहलोत, सुदीप व्यास, घनश्याम यादव, कमलेश राठौर, राजेश मांझी, लोकेन्द्र वर्मा, राहुल राय आदि शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button