News

गीजर , रूम हीटर और विंटर एप्लायंस पर है भारी डिस्काउंट

 Amazon पर Winter Shopping Store सेल चल रही है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को गीजर, रूम हीटर और इलेक्ट्रिक केतली समेत अन्य प्रोडक्ट्स पर 60 फीसद तक की छूट दी जा रही है। यह सेल 11 जनवरी तक चलने वाली है। इन ऑफर्स के तहत OneCard क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। तो चलिए जानते हैं इस सेल के दौरान क्या-क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

Amazon सेल में मिल रहे ये ऑफर्स:

Amazon Winter Shopping Store Sale के दौरान बजाज Bajaj और क्रॉम्पटन Crompton जैसे कई ब्रांड्स के वॉटर हीटर पर बंपर छूट दी जा रही है। Bajaj New Shakti Neo 15L कैपिसि‍टी वाले वॉटर हीटर को 10,450 रुपये के बजाय 5,899 रुपये में खरीदा जा सकेगा।Crompton Amica 15L वॉटर हीटर को 11,500 रुपये के बजाय 6,599 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

अब बात करते हैं रूम हीटर की। बता दें कि Morphy Richards OFR 09 2000-Watt Oil Filled Radiator पर 4,469 रुपये का ऑफ दिया जा रहा है। वैसे तो इसकी कीमत 7,330 रुपये है। लेकिन इसे डिस्काउंट के साथ कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा Bajaj, Orpat और Havells के रूम हीटर्स पर भी ऑफर दिया जा रहा है। Bajaj Blow Hot 2000 Watts Fan Forced Circulation Room Heater को 2,299 रुपये के बजाय 1,759 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Orpat OEH-1250 2000-Watt Fan Heater को 335 रुपये के डिस्काउंट के साथ 1,240 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

iBELL SEK20LPlus Premium Electric Kettle को 1,390 रुपये के बजाय 975 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, Pigeon by Stovekraft Amaze Plus Electric Kettle को 546 रुपये के डिस्काउंट के साथ 599 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

अन्य डिवाइसेज की बात करें तो Wipro 16A Wi-Fi Smart Plug को 1,000 रुपये से क में यानी कि 999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, Helea 10A Wi-Fi Smart Plug को 1,999 रुपये के बजाय 749 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button