Oneplus 10 pro , जाने फीचर्स और प्राइस
OnePlus का अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro काफी चर्चा में है। यूजर्स इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सभी अफवाहों के बीच एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें OnePlus 10 Pro के लॉन्च की डेट कंफर्म हो गई है। इस फोन को जनवरी 2022 में CES 2022 के दौरान लॉन्च किया जाएगा। कहा यह भी जा रहा है कि कंपनी इसका वैनिला 10 मॉडल भी लॉन्च कर सकती है। OnePlus के सीईओ और को-फाउंडर, पीट लाउ ने ब्रांड के अपकमिंग स्मार्टफोन 10 Pro की लॉन्च डेट के बारे में बताया।
OnePlus 10 Pro में क्या होगी खासियत:
OnePlus 10 Pro में क्वालकॉम Snapdragon 8 Gen1 चिपसेट दिया जा सकता है। साथ ही 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिए जाने की उम्मीद है। कुछ पुरानी रिपोर्ट्स पर गौर किया जाए तो यह फोन OnePlus 9 Pro जैसा हो सकता है। इसमें 12GB की LPDDR5 रैम दी जा सकती है। वहीं, 128GB या 256GB स्टोरेज भी दी जा सकती है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा होने की भी उम्मीद है।
OnePlus 10 Pro में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। साथ ही 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 8MP का 3.3X टेलिफोटो कैमरा भी दिया जा सकता है। इसमें पंच-होल सेल्फी कैमरा भी दिए जाने की उम्मीद है। OnePlus 10 Pro में 6.7 इंच का LPTO QHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है।
OnePlus 10 Pro में चार्जिंग के लिए 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह 80W फास्ट और वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। साथ ही 50W फास्ट वायरलैस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि यह फोन काफी दमदार हो सकता है और इसकी कीमत भी पहले के मुकाबले काफी ज्यादा होने की उम्मीद है।