Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

पति की फांसी और पत्नी की लाश, भगतपुरा गांव में दोहरी मौत का रहस्य क्या?

सीहोर। सिद्दीकगंज के भगतपुरा गांव में एक ही परिवार में हुई दो मौतें अब तक एक अनसुलझी पहेली बनी हुई हैं। मंगलवार को यहां 26 वर्षीय सोनू बंजारा का शव एक नीम के पेड़ से लटका मिला, जबकि उसके घर के अंदर उसकी 24 वर्षीय पत्नी ममता बाई की लाश पड़ी थी। इन दोनों मौतों ने गांव में दहशत का माहौल बना दिया है और हर कोई हैरान है कि आखिर यह आत्महत्या थी या कोई और साजिश। यह घटना मंगलवार को दिनभर चर्चा का कारण बनी रही, जबकि बुधवार सुबह से भी गांव में यही चर्चा हो रही है।
पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया, लेकिन फिलहाल किसी भी नतीजे पर पहुंचने से बच रही है। शव के पास मिले एक बिजली के तार ने मामले को और भी ज्यादा पेचीदा बना दिया है। क्या ममता बाई की मौत बिजली के झटके से हुई या यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है. पुलिस का कहना है कि सच का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा।
सडक़ नहीं, तो सुविधा नहीं
इस दुखद घटना के अलावा ग्रामीणों को शवों को अस्पताल तक पहुंचाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गांव में पक्की सडक़ न होने और बारिश के कारण, ग्रामीणों को सोनू और ममता बाई के शवों को खटिया पर रखकर करीब 2 किलोमीटर तक पैदल ले जाना पड़ा। इस घटना ने आष्टा विधानसभा के सत्ताधारी नेताओं के दावों की पोल खोल दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button