भूखे रहने की तकलीफ मैं जानता हूं:पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने सागर में संत रविदास के मंदिर सह स्मारक का शिलान्यास किया
सागर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को मध्य प्रदेश के सागर जिले में कवि और समाज सुधारक संत रविदास को समर्पित 100 करोड़ रुपये के मंदिर-सह-स्मारक की आधारशिला रखी। मोदी ने राज्य के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार की मौजूदगी में बडतूमा गांव में भूमि पूजन किया और आधारशिला रखी। उन्होंने संत रविदास की मूर्ति के सामने हाथ जोड़कर माथा टेका। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि संत रविदास ने कहा था समाज ऐसा होना चाहिए जिसमें कोई गरीब भूखा न रहे। आपका दर्द समझने के लिए मुझे किताबें पढने की जरूरत नहीं है। भूखे रहने की तकलीफ मैं समझता हूं। कोविड महामारी के दौरान मैंने तय किया कि मैं गरीबों को भूखे नहीं सोने दूंगा।
और क्या कहा पीएम मोदी ने
—हमारी सरकार का ध्यान गरीबों के कल्याण और हर वर्ग के सशक्तिकरण पर है।
—चाहे दलित हो, आदिवासी हो, पिछडा वर्ग हो हमारी सरकार उन्हें उचित सम्मान दे रही है।
—भोपाल में बन रहे ग्लोबल स्टील पार्क का नाम भी संत रविदास के नाम पर रखा है।
—बाबा साहब आंबेडकर के जीवन से जुडे पांच महत्वपूर्ण स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित करने की योजना है।
—हमारी सरकार भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की परंपरा शुरू कर चुकी है।
इन कार्यक्रमों में हुए शामिल
इससे पहले प्रधानमंत्री सागर जिले के ढाना में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने पहुंचे। विभिन्न सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखने के अलावा बीना-कोटा रेलवे लाइन के दोहरीकरण परियोजना को राष्ट्र को समर्पित किया।
एक महीने में दूसरी यात्रा
भाजपा शासित इस राज्य में प्रधानमंत्री की एक महीने से अधिक समय के भीतर यह दूसरी यात्रा है। मध्य प्रदेश में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। एक जुलाई को मोदी ने शहडोल जिले के पकरिया गांव में आदिवासी नेताओं, स्वयं सहायता समूहों की सदस्य महिलाओं और युवा फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ बातचीत की थी।