
सीहोर। जनता से मिलने को मैं था बेकरार, वो घड़ी आ गई…आ गई… कुछ इस गाने के साथ में केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता का मंच से अभिवादन किया। केंद्रीय मंत्री सीहोर जिले के भैरूंदा में आयोजित हितग्राही सम्मेलन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इससे पहले भैरूंदा पहुंचे केंद्रीय मंत्री श्री चौहान का जगह-जगह भव्य स्वागत, सत्कार किया गया। इस दौरान उन्होंने नीलकंठ रोड से कार्यक्रम स्थल सीएम राईज स्कूल तक रोड शो भी किया। केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए, वहीं करोड़ोें रूपए के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया। केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने भैरूंदा में 5139 हितग्राहियों जिनमें से 1375 हितग्राही बुधनी जनपद पंचायत को भी लाभान्वित किया। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग के 4670.25 लाख के निर्माण कार्य, ब्रिज कारपोरेशन विभाग के 2136.58 लाख, मप्र पर्यटन विभाग के 350 लाख एवं आरईएस के 302 लाख रूपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया।
नेताओं, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, सत्कार-
आयोजित होंगी खेल प्रतियोगिताएं-
खेती को लाभ का धंधा बनाना ही लक्ष्य –
कांग्रेस की सरकार में गड्डों में सड़कें थीं-
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब तो बुधनी विधानसभा से रेल लाइन भी निकल रही है। सड़कों का जाल फैला हुआ है। अब तो नेशनल हाईवे भी बन रहा है। कांग्रेस के जमानें में गड्डों में सड़कें हुआ करती थीं। ग्रामीणों को भैरूंदा आने तक तक पसीना आ जाता था। यदि कोई मेहमान आता था तो वह कहता था कि कहां फंस गए हैं, लेकिन अब ये स्थिति नहीं है। अब तो भैरूंदा से तहसील के किसी भी गांव में फटाफट पहुंच सकते हैं।
ये रहे मौजूद –
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बुधनी विधायक रामाकांत भार्गव, जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, सीहोर विधायक सुदेश राय, आष्टा विधायक इंजीनियर गोपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत, वरिष्ठ नेता रघुनाथ सिंह भाटी, सिलाई कड़ाई बोर्ड के अध्यक्ष मनोहरलाल माहेश्वरी, नगर परिषद अध्यक्ष मारूति शिशिर, भैरूंदा मंडल अध्यक्ष आशीष शर्मा, निर्मला बरेला सहित बड़ी संख्या में नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहे।