इछावर पुलिस ने नाबालिग बालिका को बरामद कर परिजनों को सौंपा

सीहोर। जिले की इछावर थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया है। जानकारी के अनुसार दिनांक 16 जुलाई 2025 को थाना इछावर में वार्ड नंबर 10 के निवासी फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 15 जुलाई 2025 की शाम लगभग 4 बजे उनकी नाबालिग पुत्री घर से बिना बताए चली गई है। परिजनों द्वारा रिश्तेदारों एवं गांव में तलाश के बावजूद कोई सुराग नहीं लगा। शिकायत पर थाना इछावर में अपराध क्रमांक: 220/25 धारा 137(2) बीएनएस कायम किया गया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश, एएसपी सुनीता रावत, एसडीओपी भैरूंदा रोशन जैन के मार्गदर्शन तथा इछावर थाना प्रभारी, निरीक्षक पंकज वाडेकर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा लगातार प्रयास एवं साक्ष्य संकलन के आधार पर नाबालिग बालिका को सीहोर बस स्टैंड क्षेत्र से बरामद किया गया। बालिका के कथन एवं मेडिकल परीक्षण उपरांत उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है। बालिका के कथन की वीडियोग्राफी की गई एवं साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय में धारा 183(2) बीएनएस के कथन हेतु समक्ष पेश किया गया। इस कार्रवाई में एएसआई शशिकांत शर्मा, अनूप विश्वकर्मा, महिला आरक्षक क्रांति की सराहनीय भूमिका रही।