Newsआष्टाइछावरजावरदेशनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

लेना है इन योजनाओं का लाभ तो जरूर देखें ये खबर

सीहोर। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत जिले के तीर्थ यात्री कामाख्या तीर्थ दर्शन के लिए 30 सितंबर और पुनः द्वारका के लिए पांच अक्टूबर 2023 को तीर्थ यात्री रवाना होंगे। तीर्थ दर्शन के लिए पात्रताधारी अपने आवेदन पत्र नजदीक के तहसील कार्यालय अथवा नगर पालिका कार्यालय में नियत तिथि तक जमा कर सकते हैं। कामाख्या तीर्थ दर्शन के लिए 19 सितंबर और पुनः द्वारका के लिए आवेदक 24 सितंबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजन के नोड्ल अधिकारी ने बताया कि कामाख्या के लिए 150 एवं पुनः द्वारका के लिए 200 तीर्थ यात्री स्पेशन टेन से नियत की गई। पृथक-पृथक तिथियों को रवाना होंगे। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत किसी भी एक यात्रा का लाभ उठा चुके वे तीर्थ यात्री पुनः आवेदन प्रस्तुत ना करें। संबंधित तीर्थ दर्शन के लिए निर्धारित लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं तो तीर्थ यात्रियों का चयन कम्प्यूटर रेण्डमाइजेशन प्रणाली से किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिये धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 0755-2767116 तथा ई-मेल कदकअउच/हउंपस.बवउ पर सम्पर्क किया जा सकता है।

दीनदयाल स्पर्श छात्रवृति योजना हेतु आवेदन 15 सितम्बर तक आमंत्रित-
फिलेटेली छात्रवृति योजना ‘‘दीन दयाल स्पर्श योजना’’ वर्ष 2023-24 के अंतर्गत कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृति प्रदाय करने हेतु आवेदन पत्र 15 सितम्बर तक आमंत्रित किए जाएंगे। भारतीय डाक विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा 6 से 9 तक प्रत्येक कक्षा में चयनित 10-10 विद्यार्थियों को छात्रवृति प्रदान की जाएगी। छात्रवृति की राशि 6 हजार रूपए एक वर्ष के लिए देय होगी। योजना के लिए पात्रता हेतु आवेदक को संबंधित विद्यालय में स्थित फिलेटेली क्लब का सदस्य होना चाहिए, यदि किसी विद्यालय में फिलेटेली क्लब नहीं है तो विद्यार्थी, प्रतियोगी का किसी भी डाकघर में सक्रिय फिलेटेली जमा खाता होना चाहिए। बिना फिलेटेली जमा खाते के आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। छात्रवृत्ति की राशि मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 6 से 9वीं तक के नियमित छात्रों को वार्षिक आधार पर वितरित की जाएगी। उक्त छात्रवृत्ति योजना में भाग लेने हेतु आवेदन पत्र नजदीकी डाकघर मे उपलब्ध होंगे तथा निर्धारित प्रारूप में पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र 15 सितम्बर तक या उसके पहले संबंधित अधीक्षक डाकघर के कार्यालय के पते पर रजिस्टर्ड, स्पीडपोस्ट, साधारण डाक के माध्यम से प्रस्तुत करे। आवेदन पत्र अधीक्षक डाकघर, अथवा अपने निकटतम डाकघर से प्राप्त किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button