रेहटी। अवैध वन माफिया के हौसले लगातार बुलंदी पर है। यही कारण है कि बार-बार वन विभाग की कार्रवाई के बाद भी जंगलों से लकड़ी कटाई नहीं रूक पा रही है। एक बार फिर से वन विभाग की टीम ने अवैध सागौन ले जा रहे लकड़ी चोरों पर कार्रवाई करते हुए सागौन की सिल्लियां जप्त की है। गत दिवस चकल्दी के पास के जंगलों से रात में अवैध लकड़ी माफिया 4 मोटरसाइकिलों से सागौन की 20 सिल्लियां ले जा रहा था, तभी वन परिक्षेत्र अधिकारी रेहटी ऋतु तिवारी के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र सहायक चकल्दी सलीम बेेग, वनपाल दिनेश धुर्वे, वनरक्षक अंकित कुमार, वनरक्षक आनंद ठाकुर, अजहर अली सहित अन्य अमले ने रात्रि करीब 4 बजे 4 मोटरसाइकिलों को रोककर इनके पास से 20 नग सागौन सिल्लियां जप्त की है। इनकी बाजार में कीमत 45 हजार रूपए बताई गई है। अवैध लकड़ी चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब होे गए। अवैध लकड़ी माफिया लगातार वनों की अवैध कटाई करके वनों कोे उजाड़ने में लगा हुआ है। यहां बता देें कि गत दिवस भी रेहटी वन परिक्षेत्र की टीम ने चार पहिया वाहन को जप्त करके उसमें भी बड़ी संख्या में सागौन की सिल्लियां जप्त की थीं। इससे पहले भी वन विभाग की टीम ने लगातार कार्रवाई करकेे अवैध वन माफियाओं पर शिकंजा कसा है।
बुधनी में भी हुई कार्रवाई, 18 नग सागौन के लट्ठे जब्त
अवैध वन माफिया पर वन परिक्षेेत्र बुधनी द्वारा भी कार्रवाई की गई है। इसमें मुखबिर की सूचना पर रेहटी तरफ़ से आ रही सागौन से भरी गाड़ी को पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए कब्जे में लिया। बोलेरो में सागोन की लकड़ी भरी हुई थी, जिसमें वाहन चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया, वहीं वन विभाग ने 18 नग सागौन की लकड़ी से भरे वाहन को कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया है। इसमें लकड़ी की कीमत 40 हजार के आसपास बताई गई है। सबसे अहम बात यह है कि गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है और न ही चेचिस नंबर है। अक्सर देखा गया है कि इस तरह के अवैध कार्यों में चोरी के वाहनों का इस्तेमाल किया जाता है। फिलहाल यह जांच का विषय है। आपको बता दें कि बुधनी वन परिक्षेत्र में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा सघन चेकिंग अभियान के बाबजूद काफी लंबे समय से सागोन की लकड़ी की तस्करी पर लगाम नहीं लग रही है। इस मामले में वन परिक्षेेत्र डिप्टी रेंजर प्रकाशचंद्र उइके ने बताया कि बोलेरो गाड़ी जप्त करके उसमें से सागौन की लकड़ी बरामद की गई हैै। आरोेपियोें पर मामला दर्ज किया गया है।