Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

सीहोर में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़, गांजा, अवैध शराब हुई जप्त

- जावर थाना पुलिस ने 16 किलो गांजा, बुधनी,  शाहगंज, रेहटी पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब

सीहोर। नशामुक्ति जन-जागरूकता अभियान को गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज कराने वाली पुलिस अब मादक पदार्थ गांजा, अवैध शराब की धरपकड़ करने में भी जुटी हुई है। सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन, एएसपी सुनीता रावत के मार्गदर्षन में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में जहां जावर थाना पुलिस ने 16 किलो गांजा कीमत करीब 3 लाख 52 हजार रूपए जप्त किया है तो वहीं बुधनी अनुभाग के थाना शाहगंज, बुधनी और रेहटी ने अवैध शराब कीमत करीब एक लाख 87 हजार जप्त की है। कार्रवाई लगातार जारी है।
शाहगंज पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब –
एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी शाहगंज निरीक्षक दिनेश सिंह चौहान के नेतृत्व में शाहगंज थाना पुलिस ने 72 लीटर अवैध शराब जब्त की है। जानकारी के अनुसार गत दिवस पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सफेद रंग की हुंडई आई10 कार में अवैध शराब लेकर भोपाल की ओर से आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम खटपुरा, भोपाल-शाहगंज मुख्य मार्ग पर उक्त वाहन को रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन की डिग्गी में प्लास्टिक की चार सीलबंद बोरियों में कुल 400 क्वार्टर गोवा व्हिस्की (प्रत्येक 180 मि.ली.), कुल 72 लीटर, जिसकी अनुमानित कीमत 44 हजार रूपए है, बरामद की गई। वाहन चालक ने अपना नाम दिनेश पिता सुंदरलाल सैनी उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम सूदोन थाना शाहगंज वर्तमान निवासी बनेटा प्लॉट शाहगंज बताया। शराब के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे जाने पर वह प्रस्तुत नहीं कर सका। प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं उसे गिरफ्तार कर न्यायालय बुधनी में पेश किया गया। घटना में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक दिनेश सिंह चौहान, सउनि घनश्याम दांगी, देवेन्द्र सिंह, दिनेश गठोले, हर्षित मालवीय, राकेश ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।

जावर थाना पुलिस ने पकड़ा 16 किलोग्राम गांजा-
3 अगस्त 2025 को थाना जावर क्षेत्र अंतर्गत दो बसों की दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना में चैहान बस को पीछे से टक्कर लगने के कारण बस पलट गई, जिससे उसकी डिक्की जाम हो गई थी। क्रेन की सहायता से बस को सीधा कर डिक्की खोली गई। इसी दौरान तीन युवक डिक्की से सामान निकालकर एक ईयोन कार में रख रहे थे। पुलिस को युवकों की गतिविधियां संदिग्ध लगी, जिस पर तत्काल कार की तलाशी ली गई। वाहन में चार युवक सवार थे और 7 बैग रखे थे। बैगों की तलाशी लेने पर उनमें टेप से पैक किए हुए कुल 9 पैकेट गांजा (वजन लगभग 16 किलो) बरामद किया गया। इस मामले में अपराध क्रमांक 284-25 धारा 8-20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों में पियुष पिता बीरू कुचबंदिया उम्र 19 वर्ष निवासी चांदवड़ थाना मंडी जिला सीहोर, चंदन पिता सुनील कुचबंदिया उम्र 22 वर्ष निवासी चांदवड़ थाना मंडी जिला सीहोर, कुनाल पिता राजेश कुचबंदिया उम्र 19 वर्ष निवासी चांदवड़ थाना मंडी जिला सीहोर एवं एक नाबालिग लड़का शामिल है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों द्वारा स्वीकार किया गया कि यह गांजा उड़ीसा से लाया गया है और इंदौर से बस में सवार होकर इसे सीहोर क्षेत्र पहुंचाया जाना था। बरामद गांजा की कीमत करीब 3 लाख 52000 रुपए है। हुंडई ईयोन कार की कीमत करीब 3 लाख रुपए है। कुल मशरूका 6 लाख 52 हजार रूपए का जप्त किया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक नीता देअरवाल, एसआई बाबूलाल मालवीय, सुनील वर्मा, जस्सूलाल, सीताराम, अनिल, बलराम, सुरेन्द्र, अमित, देवेंद्र, अरुण शर्मा, पवन, मनोज, हीरामणी, लाखन सिंह, बने सिंह, राहुल, जगदीश की सराहनीय भूमिका रही।

नशामुक्ति अभियान के दौरान जप्त हुई अवैध शराब-
नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत एसपी दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन, एएसपी सुनीता रावत तथा एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन में अनुभाग बुधनी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जनजागरूकता कार्यक्रम चलाए गए, वहीं अवैध पदार्थों की धरपकड़ भी हुई। इस दौरान ढाबों एवं संदिग्ध स्थानों पर लगातार चैकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें अनुभाग बुधनी के तीनों थानों द्वारा कार्रवाई करते हुए कुल 56 कार्रवाईयां की गई, जिसमें कुल 430.81 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 87 हजार रूपए से अधिक है।
इतनी हुई धरपकड़-
बुधनी में थाना प्रभारी डीएसपी चैनसिंह रघुवंशी के नेतृत्व में कुल अपराध 26 पंजीबद्ध हुए तो वहीं कुल जप्त शराब 162.46 लीटर थी। इसकी कीमत 58180 रूपए है। इसी प्रकार थाना रेहटी में थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में 13 अपराध पंजीबद्ध किए गए तो वहीं 85.97 लीटर शराब जब्त की गई। इसकी कुल कीमत 32,890 रूपए है। थाना शाहगंज में थाना प्रभारी दिनेश सिंह चौहान के नेतृत्व में 17 अपराध पंजीबद्ध हुए तो वहीं 182.38 लीटर शराब जब्त की गई। इसकी कुल कीमत 96,030 रूपए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button